Komaki भारत में लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Ranger, सिंगल चार्ज में चलेगी 250KM

Join Us icon
Komaki Ranger

Komaki Electric Vehicles ने पिछले काफी समय से बैटरी से चलने वाले टू-व्हीलर लाइनअप को लेकर सुर्खियों में है। अब कंपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Komaki Ranger को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। Komaki की इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Ranger को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। कंपनी ने इसे लेकर एक टीजर जारी किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है।

Komaki Ranger जनवरी में होगी लॉन्च

komaki-ranger

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। Komaki Ranger के लॉन्च से पहले कंपनी इस इलेक्ट्रिक क्रूज़र के बारे में बड़े बड़े दावे कर रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस में दी गई जानकारी के अनुसार Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूज़र में 4kW बैटरी पैक दिया जाएगा। यह भारत में सबसे बड़ी बैटरी पैक के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगा। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में दिल्ली से चंडीगढ़ तक की रेंज ऑफ़र करने में सक्षम है।

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 5,000-watt की मोटर दी जाएगी। यह मोटर इस बाइक को अलग-अलग रोड में दमदार परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करती है। इसके साथ ही यह क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में Komaki ने क्रूज़ कंट्रोल दिया है। इसके साथ ही इसमें रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटुथ और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फ़ीचर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : Mahindra जल्द लेकर आ रही है पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400, Tata Nexon EV से होगी टक्कर

Komaki Ranger की कीमत

इलेक्ट्रिक क्रूजर Komaki Ranger की क़ीमत के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस इलेक्ट्रिक क्रूजर की क़ीमत को लेकर कोमाकी का दावा कि वह इस ई-बाइक को किफ़ायती क़ीमत में पेश किया जाएगा। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिविज़न के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा का कहना है कि कुछ चीजें हैं जिन्हें अंतिम रूप देने की आवश्यकता है लेकिन हमने कीमत सस्ती रखने का फैसला किया है। गुंजन मल्होत्रा आगे कहती है ‘हम चाहते हैं कि हर कोई – ख़ासतौर पर आम आदमी को मेड इन इंडिया क्रूजर क्वालिटी वाले बाइक की सवारी अनुभव मिले। Komaki के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक हैं, जिनकी कीमत 30 हजार रुपए से 1 लाख रुपये तक है। यह भी पढ़ें : Tesla की इलेक्ट्रिक कार के इंडिया लॉन्च से पहले स्पॉट हुए सुपरचार्जर, अगले साल तक हो सकती है Tesla Model 3 की एंट्री

लेटेस्ट वीडियो : स्मार्टफोन बनाने वाली ये कंपनियां जल्द लॉन्च करेंगी इलेक्ट्रिक कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here