Indian Gadget Awards 2023: आ गया सामने Phone Of The Year, Samsung Galaxy S23 Ultra ने मनवाया ताकत का लोहा

Join Us icon

Phone Of The Year यानी एक ऐसा मोबाइल जो हर पहलु पर खरा उतरा हो। लुक, ​डिजाईन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस सभी में बेस्ट। इंडियन गैजेट्स अवॉर्ड्स 2023 की इस कैटेगरी में एक से एक महाबलियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया था। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस काबिलियत से भरे इस फोंस की कतार में Samsung Galaxy S23 Ultra ने पहला स्थान हासिल किया है तथा IGA 2023 का Phone Of The Year बना है।

Phone Of The Year 2023 विनर Samsung Galaxy S23 Ultra

सैमसंग के सबसे तगड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में से एक है गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और IGA 2023 में इसे ही बेस्ट फोन का खिताब मिला है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस 6.8″ क्यूएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन मिलती है। यह मोबाइल क्वॉलकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर चलता है जिसके साथ 12जीबी रैम भी मौजूद है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 45वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी जैसी तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां 200MP Samsung HP2 प्राइमरी कैमरा और 12MP ultra-wide सेंसर सहित दो 10MP telephoto लेंस मौजूद हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

IGA 2023 में Phone Of The Year 2023 के नॉमिनी :

  • Google Pixel 8 Pro
  • Apple iPhone 15 Pro Max
  • Vivo X90 Pro
  • Xiaomi 13 Pro 5G
  • Samsung Galaxy Z Fold5
  • Samsung Galaxy Z Flip5
  • OnePlus 11 5G
  • iQOO 11 5G
  • OPPO Reno10 Pro+ 5G
  • OPPO Find N3 Flip
  • OnePlus Open
  • Tecno Phantom V Fold 5G
  • Motorola Razr 40 Ultra

Google Pixel 8 Pro और Apple iPhone 15 Pro Max भी बेस्ट फोन ऑफ 2023 का ताज पहनने के लिए एक दूसरे से भिड़े थे। पिक्सल 8 प्रो में जहां Android 14 OS और Tensor G3 + Titan M2 चिप मौजूद है वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स iOS 17 और A17 Pro चिपसेट पर काम करता है। अपने-अपने कैमरा के लिए मशहूर ये दोनों स्मार्टफोन खुद को बेस्ट साबित कर रहे थे। पिक्सल में 50MP Wide + 48MP Ultra Wide + 48MP Telephoto 25x वाला ट्रिपल रियर कैमरा तथा आईफोन में 48MP Main + 12MP Ultra Wide + 12MP 5x Telephoto/25x Digital zoom वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

IGA 2023 में बेस्ट फोन बनने के लिए Vivo X90 Pro और OPPO Reno 10 Pro+ 5G भी तैयार थे। स्टाईलिश लुक वाले ये फोन तगड़ी स्पे​क्स सपोर्ट करते हैं। वीवो फोन में जहां 6.78″ FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, 12GB RAM, MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर ​सहित 32MP Selfie और 50MP+50MP+12MP Rear Camera दिया गया है। वहीं ओपो रेनो फोन 6.74″ 120Hz AMOLED स्क्रीन, 20GB RAM (12GB RAM+8GB RAM), Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 32MP Selfie और 50MP+64MP+8MP Rear Camera सपोर्ट करता है। Vivo X90 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 4,870mAh बैटरी मिलती है। वहीं OPPO Reno 10 Pro+ 100W चार्जिंग और 4,700mAh बैटरी सपोर्ट करता है।

इस साल लॉन्च हुए सैमसंग के मुड़ने वाले मोबाइल फोन Samsung Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 भी Phone Of The Year 2023 नॉमिनेशन में शामिल हुए थे। वैसे तो फोल्डेबल फोंस के लिए IGA 2023 अलग से कैटेगरी बनाई गई है लेकिन अगर इनकी स्पेक्स की बात करें तो ये दोनों Snapdragon 8 Gen 2 पर चलते हैं। फ्लिप फोन में 6.7″ Dynamic AMOLED 2X मेन स्क्रीन और 3.4″ Super AMOLED सेकेंडरी स्क्रीन मिलती है तथा फोल्ड फोन में 7.6″ QXGA+ Dynamic AMOLED 2X प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2″ HD+ Dynamic AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है।

साल 2023 के शुरू होते ही टेक मार्केट में OnePlus 11 vs iQOO 11 की जंग छिड़ी थी जो साल के अंत तक भी जारी रही। Indian Gadgets Awards 2023 में ये दोनों बेस्ट फोन बनने के लिए आपस में टकराए थे। दोनों ही Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आते हैं। वनप्लस में 6.7″ 2K E4 AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले तथा आईकू में 6.78″ 2K E6 AMOLED फ्लेट डिस्प्ले मिलती है। 50MP Sony IMX890 OIS सेंसर + 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो के साथ वनप्लस 11 तथा 50MP GN5 Ultra-Sensing Camera सहित 8MP Ultra Wide-Angle और 13MP Telephoto & Portrait लेंस के साथ आईकू ने खुद को बेस्ट बताया।

OPPO Find N3 Flip और Motorola Razr 40 Ultra जैसे फ्लिप फोन ने भी इस कैटेगरी में लोगों को इंप्रेस किया। फाइंड एन3 फ्लिप में जहां 6.80″ FHD+ AMOLED Main तथा 3.26″ AMOLED cover ​डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट, 32MP Front और 50MP+32MP+8MP Back Camera तथा 44W 4,300mAh battery दी गई है वहीं मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा 6.9″ 165Hz Primary तथा 3.6″ 144Hz Secondary स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 32MP Selfie Camera और 12MP + 13MP Rear Camera सपोर्ट करता है। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन भी यहां तैयार बैठा था। इसमें 6.73″ क्यूएचडी+ 120हर्ट्ज़ स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 12जीबी रैम, 32एमपी सेल्फी और 50एमपी+50एमपी+50एमपी रियर कैमरा सहित 120वॉट फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन OnePlus Open भी Phone Of The Year 2023 बनने की तैयारी में था। इसमें 7.82 इंच 2के प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच 2के सेकेंडरी डिस्प्ले दी गई है। यह मोबाइल 16जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए 48एमपी+64एमपी+48एमपी​ ट्रिपल रियर कैमरा तथा 20एमपी+32एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कम प्राइस में आकर फोल्डेबल फोन मार्केट को हिलाने वाले Tecno Phantom V Fold 5G फोन ने भी आईजीए 2023 की इस कैटेगरी में अपना जलवा बिखेरा। यह मोबाइल 7.65 इंच मेन स्क्रीन और 6.42 इंच कलर स्क्रीन सपोर्ट करता है। इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ प्रोसेसर, 50एमपी+50एमपी+13एमपी ट्रिपल रियर और 32एमपी+16एमपी सेल्फी कैमरा मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here