Indian Gadget Awards 2021: जानें किसे मिला 2021 के मोस्ट इनोवेटिव गैजेट का खिताब

Join Us icon

भारत के सबसे बड़े गैजेट अवार्ड Indian Gadget Awards 2021 का ऐलान हो गया है। इस अवार्ड शो में गैजेट्स को 34 अलग-अलग कैटगरी रखा गया था। इसी में शामिल एक कैटगरी मोस्ट इनोवेटिव गैजेट 2021 भी शामिल था। इस कैटगरी में हमने ऐसे डिवाइसेस को रखा था जो पहले से चले आ रहे ट्रेंड को तोड़ते हुए फ्कटिंग एज टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक अप्रोच के साथ पेश किए गए हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इंडियन गैजेट अवार्ड 2021 के विजेताओं का ऐलान हो चुका है तो यहां हम आपको साल के सबसे इनोवेटिव गैटेज से मिलाने जाने रहे हैं।

Most Innovative Gadget 2021 के नॉमिनी

Indian Gadget Awards Most Innovative Gadget of 2021 Nominees

Indian Gadget Awards 2021 के मोस्ट इनोवेटिव गैजेट्स के विजेता के बारे में जानने से पहले एक नजर इस कैटगरी के लिए नॉमिनी गैजेट्स के बारे में जान लेते हैं। 2021 के मोस्ट इनोवेटिव गैजेट में सात गैजेट्स के बीच मुकाबला था। इन सात में से किसी एक चुनना हमारे जूरी मैंबर्स के लिए आसान नहीं था। Most Innovative Gadget of 2021 के नॉमिनि में Philips Fresh Air anti-pollution मास्क, Lenovo ThinkPad X1 Fold, Samsung Galaxy Z Fold3, Samsung Galaxy Z Flip3, Samsung Odyssey G9 49-inch, Amazon Echo Show 10 और Staffcool Centurion 100W चार्जर को शामिल किया गया था।

Most Innovative Gadget 2021 के विजेता

Indian Gadget Awards 2021 के मोस्ट इनोवेटिव गैजेट्स कैटगरी में जिस डिवाइस ने बाजी मारी है वह Samsung Galaxy Z Fold3 स्मार्टफोन है। वहीं इस कैटगरी में रनरअप Samsung Galaxy Z Flip3 स्मार्टफ़ोन रहा। दोनों की सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन हैं जिन्हें कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया है। सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy Z Fold3 स्मार्टफोन को अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इस फीचर के साथ आने वाला यह सैमसंग का पहला डिवाइस है। Galaxy Z Fold3 स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट और 12MP ट्रिपल रियर कैमरा और 10MP फ़्रंट कैमरा और 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip3 बना रनरअप

वहीं बात करें Samsung Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन की तो इसमें 6.7-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED Infinity Flex डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 1.9-इंच का सेकेंडरी स्क्रीन दिया गया है। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग का यह फोन 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी के साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here