Indian Gadget Awards 2021 : जानें बेस्ट वियरेबल कैटगरी में कौन-सा गैजेट बना नंबर 1 और कौन छूट गया पीछे

Join Us icon
Best Wearable Of 2021 Winners

देश के सबसे बड़े टेक अवार्ड शो Indian Gadget Awards 2021 के विजेताओं का ऐलान हो गया है। इंडियन गैजेट शो 2021 में 34 कैटगरी को शामिल किया है। गैजेट्स की बात हो तो वियरेबल पर बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। आजकल यूजर्स के बीच वियरेबल्स काफी ट्रेंड में रहते हैं। इंडियन गैजेट शो के वियरेबल कैटगरी में हमने – TWS इयरबड्स और बियरेबल (फिटनेस ट्रैकर) को रखा है। आइए जानते हैं 2021 का सबसे बेस्ट वियरेबल का किताब किस गैजेट को मिला है।

Indian Gadget Awards 2021 के बेस्ट वियरेबल कैटगरी के विजेताओं से पहले हम आपको इनके नॉमिनि से मिलवाते हैं। जैसा कि हमने बताया कि इसमें हमने दो कैटगरी शामिल किए हैं। सबसे पहले बात करते हैं 2021 के बेस्ट TWS इयरबड्स की है। आज मार्केट में इयरबड्स 1000 रुपये से शुरू होकर 15,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। ऐसे में हमने इयरबड्स की भी दो कैटगरी प्रीमिमयम और मेनस्ट्रीन बनाई हैं।

सबसे पहले बात करते हैं 2021 के सबसे बेस्ट TWS इयरबड्स मेनस्ट्रीम कैटगरी को यहां टक्कर छह इयरब्डस में है। ये इयरब्डस बजट क़ीमत बेहतर साउंड आउटफुट ऑफ़र करते हैं। इस कैटगरी में हमने जिन इयरबड्स को शामिल किया है उनमें Realme Buds Air 2, Jabra Elite 2, Soundcore Life Note E, JBL C115, boAt Airdopes 501 ANC, omthing By 1MORE AirFree Pods शामिल हैं।

Best TWS earbuds 2021 – Mainstream

best-trulywireless-earbuds-of-2021mainstream

Indian Gadget Awards 2021 के बेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स मेनस्ट्रीम कैटगरी के छह नॉमिनि डिवाइस कि विनर का खिताब Realme Buds Air 2 के नाम रहा। रनरअप की बात करें तो Jabra Elite 2 दूसरे पायदान पर रहा है। Realme Air 2 में 10mm ‘Bass Boost’ ड्राइवर दिया है। इसके साथ ही इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है। Jabra Elite 2 ईयरबड्स मेनस्ट्रीम सेगमेंट का सबसे दमदार प्रतियोगी साबित हुआ। इस TWS में 6mm का ड्राइवर दिया गया है।

Best TWS earbuds 2021 – Premium

best-trulywireless-earbuds-of-2021premium

प्रीमिमय इयरबड्स की बात की जाए तो यहां मुक़ाबला OPPO Enco X, Samsung Galaxy Buds Pro, Jabra Elite 85T, Apple AirPods 3, OnePlus Buds Pro, Nothing Ear 1, LyperTek PurePlay Z7 और Google Pixel Buds A के बीच में था। विनर की बात करें तो प्रीमिमय इयरबड्स कैटगरी में Apple AirPods 3 और OPPO Enco X संयुक्त रूप से विजेता बने हैं। दोनों ही प्रीमिमय इयरबड्स शानदार साउंड क्वालिटी और दमदार फ़ीचर्स के साथ पेश किए गए हैं।

Best Wearable of 2021 फिटनेस ट्रैकर

अब बात करते हैं फ़िटनेस ट्रैकर कैटगरी के वियरेबल डिवाइसेस की तो इन्हें भी दो सब-कैटगरी में विभाजित किया है, जिनमें अफोर्डेबल प्राइसिंग वाले फ़िटनेस ट्रैकर को मेनस्ट्रीम कैटगरी और प्रीमिमय कैटगरी में रखा गया हैं। सबसे पहले मेनस्ट्रीम कैटगरी के वियरेबल डिवाइसेस के नॉमिनी की बात करें हैं। इसमें Mi Band 6, Realme Watch 2 Pro, Amazfit Bip U Pro, Redmi Watch, Noise Colorfit Pro 3, Crossbeats Orbit और Huawei Band 6 शामिल रहे हैं।

Best Wearable of 2021 मेनस्ट्रीम

best-wearable-of-2021mainstream

2021 के सबसे बेस्ट फ़िटनेस ट्रैकर वियरेबल डिवाइस के मेनस्ट्रीम कैटगरी में Mi Smart Band 6 विजेता रहा है। वहीं रनरअप डिवाइस की बात करें तो Huawei Band 6 दूसरे पायदान पर रहा है। शाओमी का Mi Band 6 कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फिटनेस बैंड को एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

Best Wearable of 2021 – प्रीमियम

best-wearable-of-2021premium

Indian Gadget Awards 2021 के बेस्ट वियरेबल फिटनेस ट्रैकर प्रीमियम कैटगरी की बात करें तो यहां Apple Watch Series 7, Samsung Galaxy Watch 4 Classic, Fitbit Charge 5, Fitbit Sense, Mi Watch Revolve Active, Fossil Gen 6 और Amazfit GTR 3 Pro के बीच मुकाबला था। प्रीमियम कैटगरी के फिटनेस ट्रैकर में Apple Watch Series 7 पहले पायदान पर रहा। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर Samsung Galaxy Watch4 Classic रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here