Indian Gadget Awards 2021 : Best Selfie Phone of 2021 – Mainstream के लिए देखें कौन-कौन है नॉमिनी

Join Us icon
Indian Gadget Awards Best Selfie Phone of 2021 - Mainstream

जैसा कि नाम से ही साफ पता चलता है कि Indian Gadget Awards 2021 की यह कैटेगरी स्पेशल उन मोबाइल फोंस के लिए बनाई गई है जिन्होंने अपने फ्रंट कैमरा के दमपर पूरे भारत को ‘सेल्फी का शौकिन’ बना दिया है। इस कैटेगरी में पांच स्मार्टफोंस ने बतौर नॉमिनी अपनी दावेदारी पेश की है जिनमें Realme 8 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, iQOO Z3 5G, Tecno Camon 17 Pro और Realme X7 5G Phone शामिल हैं। Indian Gadget Awards 2021 से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां लिए आप इस वेबासइट से पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अवॉर्ड की वोटिंग की जानकारी भी आपको यहीं से मिल जाएगी।

Best Selfie Phone of 2021 – Mainstream

Realme 8 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 लेंस दिया गया है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 108एमपी क्वॉड रियर कैमरा सेंसर और 6.4 इंच फुलएचडी सुपर एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह रियलमी फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च हुआ है तथा साथ ही 50वॉट सुपरडार्ट चार्ज तकनीक से लैस है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Awards 2021 : Premium कैटेगरी में Best Phone of 2021 का खिताब जीतने के लिए ये फोन बने हैं दावेदार

Redmi Note 10 Pro Max में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 108एमपी क्वॉड कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर Samsung ISOCELL HM2 है। यह फोन 6.67 इंच डिसप्ले और 5,020एमएएच बैटरी से लैस है। इसी तरह 16एमपी सेल्फी कैमरे वाला iQOO Z3 5G फोन की इस कैटेगरी का तगड़ा नॉमिनी है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट और 55वॉट फ्लैश चार्ज के साथ ही 6.58 इंच एफएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।

बेस्ट सेल्फी फोन ऑफ 2021 में Tecno Camon 17 Pro तगड़ा प्रतिद्वंदी है। यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.8 इंच की लार्ज डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी भी मौजूद है। इसी तरह 32एमपी सेल्फी कैमरे के साथ Realme X7 5G फोन भी एक बड़ा नॉमिनी है। इस फोन में 64एमपी क्वॉड रियर कैमरा, मीडियाटेक डायमनसिटी 800यू चिपसेट और 65वॉट स्मार्ट फ्लैश चार्जिंग मौजूद है।

Indian Gadget Awards 2021 से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां लिए आप इस वेबासइट से पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अवॉर्ड की वोटिंग की जानकारी भी आपको यहीं से मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here