Indian Gadget Awards 2021 : ये स्मार्टफोन बना 20,000 रुपये से कम बजट वाले कैटगरी का विजेता

Join Us icon
the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 के विजेताओं का ऐलान हो गया है। इस गैजेट अवार्ड शो में 30 से ज्यादा कैटगरी के अवार्ड्स का ऐलान किया गया है। इनमें सबसे पॉपुलर हैं बेस्ट स्मार्टफोन 2021 हैं। इस अवार्ड शो में बेस्ट स्मार्टफोन के चुनाव के लिए अगल अलग कैटगरी बनाई गई थी। यहां हम 2021 के 20 हजार रुपये तक के बजट में बेस्ट स्मार्टफोन्स (Best Phone of 2021 Under Rs 20,000) की बात करेंगे। Best Phone of 2021 Under Rs 20,000 के विजेताओं से पहले हम नॉमिनी के बारे में जान लेते हैं।

Best Phone of 2021 Under Rs 20,000 के नॉमिनी

Indian Gadget Awards Best Phone of 2021 under Rs 20000 IGA 2021

Indian Gadget Awards 2021 की कैटगरी Best Phone of 2021 Under Rs 20,000 के नॉमिनी की बात करें तो इस सेगमेंट में POCO X3 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, iQOO Z3 5G, Moto G60, Realme X7 5G, Samsung Galaxy A22 5G और Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन के बीच सीधी जंग है। 20 हजार रुपये से कम की कीमत वाले 7 स्मार्टफोन की ये जंग का काफी दिलचस्प रही। सभी स्मार्टफोन अग्रेसिव प्राइस के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं।

Best Phone of 2021 Under Rs 20,000 कौन बना विजेता?

20,000 रुपये के बजट में बेस्ट फोन 2021 (Best Phone of 2021 Under Rs 20,000) की कैटेगरी में शामिल 7 स्मार्टफोन्स के बीच की जंग में दूसरे पायदान पर POCO X3 Pro स्मार्टफोन रहा। वहीं इस कैटगरी में शाओमी का Redmi Note 10 Pro Max विजेता बना है। इस कैटगरी में पहले पायदान पर रहे Redmi Note 10 Pro Max की खूबियों की बात करें तो शाओमी के इस फोन में 6.67-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन Snapdragon 732G SoC के साथ पेश किया गया है। Redmi Note 10 Pro Max में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 5MP , 8MP और 2MP के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। शाओमी के इस फोन में 5,020mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

POCO X3 Pro बना रनरअप

बात करें रनरअप रहे POCO X3 Pro स्मार्टफ़ोन की खूबियों कि तो इस फ़ोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। पोको का यह स्मार्टफ़ोन दमदार क्वॉलकॉम Snapdragon 860 चिपसेट के साथ आता है। POCO X3 Pro स्मार्टफोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP और 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। पोको के इस फोन में 5,160mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here