Indian Gadget Awards 2021 : ये हैं 10,000 रुपये से कम बजट वाले Best Phone of 2021

Join Us icon
Indian Gadget Awards Best Phone of 2021 under 10k IGA 2021

इंडिया का सबसे बड़ा टेक अवॉर्ड शो Indian Gadget Awards 2021 बेहद जल्द दस्तक देने वाला है। इस टेक शो में 30 से अधिक अवॉर्ड कैटेगरी को शामिल किया है, जो पूरे साल हुई टेक जगत ही हलचल और सुर्खियों को समेटे हुए हैं। इस सभी कैटेगरी में एक ऐसी कैटेगरी मौजूद है जो इंडियन मोबाइल यूजर्स के एक बड़े हिस्से से सरोकार रखती है। और यह है Best Phone of 2021 (under 10k) यानी 10,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट फोन। आगे हमने इसी कैटेगरी की डिटेल शेयर की है। Indian Gadget Awards 2021 से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां लिए आप इस वेबासइट से पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अवॉर्ड की वोटिंग की जानकारी भी आपको यहीं से मिल जाएगी।

Best Phone of 2021 (under 10,000)

The Indian Gadget Awards में बेस्ट फोन 2021 नॉमिनी (10,000 रुपये के बजट में) Moto E40, Samsung Galaxy M02, Realme C25, Infinix Hot 11, Redmi 9 Activ और Realme Narzo 30A को शामिल किया गया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह अवॉर्ड कैटेगरी उन मोबाइल फोंस के लिए बनाई गई है जो लो बजट में बेस्ट आउटपुट देते हैं। और साथ ही बिना ज्यादा पैसा खर्च किए है मोबाइल यूजर्स के बेहतरी एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

कैटेगरी में मौजूद सभी 6 मोबाइल फोन दस हजार से कम कीमत पर लॉन्च हुए थे। जिसमें से सबसे सस्ता था सैमसंग गैलेक्सी एम02 जो सिर्फ 6,999 रुपये की कीमत पर बाजार में आया था। इन स्मार्टफोंस की खूबियों की बात करें तो मोटो ई40 पंच-होल डिजाईन वाली डिसप्ले पर लॉन्च हुआ था जो 48 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसी तरह रियलमी सी25 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।

Indian Gadget Awards Best Phone of 2021 under 10k IGA 2021

6.6 इंच की लार्ज डिसप्ले वाला इनफिनिक्स हॉट 11 मीडियाटेक के हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है और 5,200एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। शओमी रेडमी 9 एक्टिव स्मार्टफोन में 6 जीबी तक की रैम मैमोरी और रियलमी नारजो़ 30ए स्मार्टफोन 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। अब यह जानना रोमांचक होगा कि IGA 2021 में इस कैटेगरी का विजेता कौन बनता है और साबित होता है दस हजार रुपये के बजट में साल का बेस्ट स्मार्टफोन।

Indian Gadget Awards 2021 से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां लिए आप इस वेबासइट से पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अवॉर्ड की वोटिंग की जानकारी भी आपको यहीं से मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here