Indian Gadget Awards 2021: यहां देखें लैपटॉप सेग्मेंट के विनर्स की पूरी लिस्ट एक साथ

Join Us icon

हर साल की तरह ही पिछला साल यानी 2021 लैपटाॅप के लिए बेहद खास रहा है। कोरोना के आने के बाद से लैटपॉप की डिमांड में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। वर्क फ्राॅम होम हो यासे लेकरऑनलाईन स्कूल व क्लाॅस के चलते लैपटाॅप की भी भारी सेल हुई है। इसलिए में लैपटाॅप कैटेगरी को हमने Indian Gadget Awards 2021 में लैपटॉप की कैटेगरी रखी थी। लैपटॉप के लिए चार कैटेगरी बनाई थी, जिसमें Best Laptop of 2021 – Mainstream, Best Laptop of 2021 – Premium, Best Gaming Laptop of 2021 – Mainstream औरBest Gaming Laptop of 2021 –Premium शामिल थे। वहीं, आज इन सभी कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा भी हो गई है। आइए आगे आपको इन कैटेगरी में विजेता बने लैपटॉप के नाम और उनके बारे में कुछ जानकारी देते हैं। साथ ही रनर-अप रहे लैपटॉप की जानकारी भी आपको देंगे।

Best Laptop of 2021 – Mainstream

इस कैटेगरी में उन लैपटाॅप को शामिल किया गया था जो बेहतरीन फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस थे। नाॅमिनेटेड लैपटाॅप्स की बात करें तो इसमें Realme Book Slim (i5 8GB + 512GB), RedmiBook 15 Pro (i5 variant), MSI Modern 14 B11MO-093IN (Core i5 11th Gen), Lenovo IdeaPad Slim 3i 82H700J7IN (Core i5 11th Gen), Mi NoteBook Pro (8GB + i5), HP Pavilion Laptop 14-ec0036AU, Dell Vostro 3400 14-inch (Core i5 11th Gen) और Acer Aspire 5 A515-45 (Core i5 11th Gen) शामिल थे। इस लिस्ट में हुई सभी लैपटॉप के बीच टक्कर के बाद MMi NoteBook Pro (8GB + i5) को विनर और ASUS VivoBook K15 OLED K513EA-L301TS को रनर-अप घोषित किया गया है।

 

best-laptop-of-2021mainstream

अगर बात करें इस लिस्ट में विजेता बने Xiaomi के इस लैपटॉप में 11वीं जेन कोर i5 चिप है, जिसकी मदद से रोजमर्रा के प्रदर्शन अच्छी है, जिसमें 8GB रैम दी गई है। साथ ही इसमें 14 इंच का ट्रूलाइफ डिस्प्ले है जिसका 2.5K रिज़ॉल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। इनमें दो बाहरी 4K डिस्प्ले, एक 8K डिस्प्ले, या एक eGPU को जोड़ने के लिए एक USB टाइप-सी पोर्ट और यहां तक कि एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट भी शामिल है।

इसके अलावा अगर बात करें रनर-अप रहे लैपटॉप रहे ASUS VivoBook K15 OLED K513EA-L301TS की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की FHD स्क्रीन दी गई है जो कि आपकी पसंदीदा फिल्मों और टीवी शो के लिए एकदम सही है और इसके हरमन कार्डन-प्रमाणित स्पीकर उस अनुभव को और भी सुखद बनाते हैं। यह लैपटॉप ASUS इंटेलिजेंट परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी (AIPT) से लैस है। साथ ही इसमें दी गई बैटरी का प्रदर्शन काफी अच्छा है। यह सिर्फ 1.7kgs में, यह एक बेहद हल्का लैपटॉप है।

Best Laptop of 2021 – Premium

इस कैटेगरी में लैपटॉप के विनर का चुनाव करना काफी मुश्किल था। इस कैटेगरी में Apple MacBook Pro 16-inch (M1 Max) विजेता बना है। वहीं, दूसरी पोजिशन पर Dell XPS 15 9510 रहा। अगर बात करें विजेता लैपटॉप Apple MacBook Pro 16-inch (M1 Max) की तो इस साल कंपनी ने अल्ट्रा-शक्तिशाली एम 1 मैक्स चिप के साथ ने मैकबुक प्रो को पेश किया था। इसमें 10 सीपीयू कोर, 32 जीपीयू कोर तक और 16-कोर न्यूरल इंजन है। इसके अलावा यह 64GB तक की यूनिफाइड मेमोरी को सपोर्ट करता है। यह सेटअप लैपटॉप को शानदार बैटरी लाइफ को खत्म करने में सक्षम बनाता है। इसका लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले प्रोमोशन सपोर्ट लेता है, जिससे 120Hz तक की रिफ्रेश रेट मिलती है।

best-laptop-of-2021premium

वहीं, दूसरी पोजिशन पर काबिज हुए Dell XPS 15 9510 की तो इसमें यह एक प्रोफेशनल लैपटॉप है जिसे आप जब चाहें गेमिंग डिवाइस के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इसका आंतरिक सेटअप बेहद शानदार है क्योंकि इसमें 11 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7-11800H CPU और 32GB RAM है। 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 Ti GPU को भी इस सेटअप के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह शक्तिशाली बन जाता है।

Best Gaming Laptop of 2021 – Mainstream

इस कैटेगरी में ASUS Zephyrus G14 GA401QH-HZ076TS विजेता बना है। वहीं, दूसरी पोजिशन पर ASUS TUF Dash F15 FX516PM-HN156TS (Core i5 11th Gen + RTX 3060) पर रहा है। यानी विजेता और रनर-अप दोनों ही कैटेगरी में एक ही कंपनी Asus के लैपटॉप रहे। ASUS Zephyrus G14 GA401QH-HZ076TS की बात करें यह 1,00,000 रुपए के अंदर आता है जो कि एक हल्के वजन यानी 1.6KG का है। यह 14 इंच के 1,920 x 1,080p डिसप्ले के साथ आता है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 157ppi है। इसमें एक एलईडी एंटी-ग्लेयर डिसप्ले है और इसमें मानक 60Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 4 सेल की ली-आयन बैटरी और 76W का एसी अडैप्टर है।

best-gaming-laptop-of-2021mainstream

इसके अलावा हुड के तहत, ASUS TUF डैश F15 एक Intel Core i5 प्रोसेसर है, जिसे 3.1GHz पर क्लॉक किया गया है। प्रोसेसर को NVIDIA GeForce RTX 3060 GPU, 16GB DDR4 रैम (3200MHz) और 512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में 200W AC अडैप्टर सपोर्ट के साथ 4 सेल की बैटरी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट, वाई-फाई सपोर्ट, 2 यूएसबी 3.0 स्लॉट, हेडफोन जैक, माइक्रोफोन जैक और 2 यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।

Best Gaming Laptop of 2021 – Premium

इस कैटेगरी में विनर की पोजिशन पर दो लैपटॉप को रखा गया है क्योंकि दोनों ही लैपटॉप में विनर का चुनाव करना काफी मुश्किल था। इस कैटेगरी में ज्वाइंट विनर के तौर पर ASUS ROG Strix Scar 15 और Lenovo Legion 5 Pro रहे। यह एक प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप है। इस डिवाइस 15.6-inch IPS LCD एंटी-ग्लेयर पैनल FHD रिजोल्यूशन (1,920 x 1,080 pixels) और 300Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

best-gaming-laptop-of-2021premium

यह लैपटॉप लगभग 1,95,000 रुपए की कीमत में आता है। वहीं, अगर बात करें Lenovo Legion 5 Pro की तो इसमें 3.2GHz के साथ AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर पर काम करता है। इस ऑक्टा-कोर चिपसेट की अधिकतम टर्बो स्पीड 4.4GHz है और प्रोसेसर को 32GB DDR4 रैम और 1TB की SSD क्षमता के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा लेनोवो लीजन 5 प्रो 82JQ009DIN हरमन स्टीरियो स्पीकर (4W) के साथ आता है। Lenovo Legion 5 Pro 82JQ009DIN में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4 x USB-3.2 Gen 1 (टाइप-ए) | 2 x USB 3.2 Gen 2 (टाइप-सी), 1 x HDMI 2.1, डिस्प्लेपोर्ट, 1 x RJ45 इथरनेट पोर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here