Indian Gadget Awards 2021: ये रहे बेस्ट टीवी 2021 के विजेता

Join Us icon

पिछले महीन 91 मोबाइल्स द्वारा आयोजित Indian Gadget Awards 2021 अवॉर्ड के रिजल्ट की घोषणा आज हो गई है। आज स्मार्टफोन से लेकर सभी गैजेट्स कैटेगरी में विनर्स की घोषणा की गई है। यहां इस पोस्ट में मैं आपको साल के बेस्ट टीवी की जानकारी देने वाले हैं। पिछली बार की तरह हमने टीवी के इन्हीं डिमांड और लॉन्च को देखते हुए इस बार भी Indian Gadget Awards 2021 में टीवी की कैटेगरी के अंदर हमने इसे दो सेग्मेंट में डिवाइड किया है। एक में Best TV of 2021 – Mainstream को रखा था, जिसमें 40,000 रुपए के अंदर के टीवी थे और दूसरा Best TV of 2021 – Premium को रखा था, जिसमें कीमत की कोई लिमिट नहीं थी। आइए आगे बताते हैं कि इस साल कौन टीवी कैटेगरी में विजेता रहा और कौन रनर-अप।

Best TV of 2021 – Mainstream

इस कैटेगरी में हमने Redmi X50, Realme Smart TV 4K, Samsung AUE70 Crystal 4K 43-inch, HiSense 43A6GE 43-inch 4K TV और Blaupunkt Cybersound 4K TV 43-inch टीवी को रखा था। वहीं, इस कैटेगरी में Samsung AUE70 Crystal 4K 43-inch विजेता बना वहीं, दूसरे नंबर पर यानी रनर-अप के तौर पर HiSense 43A6GE 4K TV 43-inch टीवी का नाम आया।

अगर बात करें विजेता टीवी सैमसंग के क्रिस्टल 4के यूएचडी रेंज में 43 इंच की तो यह स्मार्ट टीवी दूसरों से काफी अलग है। टीवी कंपनी की PurColor तकनीक द्वारा समर्थित है। इस टीवी का नाम क्रिस्टल प्रोसेसर 4K से मिलता है, जिसका उद्देश्य नियमित कंटेंट को 4K रिजोल्यूशन में स्मार्ट तरीके से बढ़ाना है। इसके अलावा HiSense 43A6GE 4K टीवी एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्ट टीवी है। यह डॉल्बी विजन समर्थन के साथ टीवी का उच्च कंट्रास्ट पैनल वास्तव में लुभावनी इमेज क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा, एंडरॉयड टीवी प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थित है। साथ ही टीवी एक बेजल-लेस डिजाइन और एक अल्ट्रा डिमिंग तकनीक प्रदान करता है।

Best TV of 2021 – Premium

Best TV of 2021 – Mainstream की तरह ही Best TV of 2021 – Premium में भी Samsung नें झंडे गाड़े। इस कैटेगरी में Samsung The Frame Series 4K Ultra HD Smart QLED TV 55-inch विजेता बना। इसकी खासियत है कि जब उपयोगकर्ता द फ़्रेम पर कंटेंट नहीं देख रहे होते हैं तो वे शोकेस करने के लिए आर्ट स्टोर के चित्रों और तस्वीरों की विशाल लाइब्रेरी से आर्ट वर्क को चुनने के लिए एम्बिएंट मोड का उपयोग कर सकते हैं। द फ्रेम का 2021 वर्जन 500MB की पेशकश करने वाले पिछले वर्जन की तुलना में 6GB के साथ बढ़ी हुई स्टोरेज कैपेसिटी प्रदान करता है। यह अब 4K रेजोल्यूशन में 1,200 तक तस्वीरें स्टोर कर सकता है ताकि उपयोगकर्ता अपनी व्यक्तिगत गैलरी बनाने के लिए अधिक कला का चयन कर सकें।

best-tv-of-2021premium

वहीं, LG C1 65-inch रनर-अप रहा। इस टेलिविजन में वेबओएस 6.0 दिया गया है। इनमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन अलेक्सा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन टीवी में होम स्क्रीन को रीडिजाइन किया गया है। एलजी का नया मैजिक रिमोट एक नई डिजाइन के साथ आता है और इसमें फास्ट सर्च के लिए पॉइंट और स्क्रॉल सिस्टम दिया गया है। रिमोट में पॉप्युलर कॉन्टेन्ट और AI सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए अलग बटन दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here