Indian Gadget Awards 2021 में इस फोन ने मारी बाजी और बना 50,000 रुपए के अंदर वाला बेस्ट फोन

Join Us icon
the-indian-gadget-awards-Winners-RunnerUp-list-best-phone-of-2021-for-selfie-camera-gaming-budget-premium-category

Indian Gadget Awards 2021 में साल 2021 के Best Phone of 2021 – Under Rs 50,000 कैटेगरी के अंदर OnePlus 9 5G, iQOO 7 Legend 5G, iQOO 7 5G, Realme GT Neo 2, Xiaomi Mi 11X Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G, OnePlus 9R 5G, Vivo X70 Pro, Realme GT 5G और Motorola Edge 20 Pro को नॉमिनेट किया गया था। इस कैटेगरी में Vivo X70 Pro विनर बना है वहीं OnePlus 9 रनर-अप रहा है। आइए आगे आपको विजेता और रनर-अप रहे फोन के बारे में कुछ जानकारी देते हैं।

Vivo X70 Pro बना विनर

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन मिड रेंज कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन है। इस फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766V सेंसर है। यह सेंसर OIS, अल्ट्रा सेनसिंग गिंबल कैमरा, गिंबल स्टेबलाइजेशन 3.0 टेक्नोलॉजी, Zeiss ऑप्टिक्स, f/1.75 अपर्चर और Zeiss T* कोटिंग दी गई है। इस फोन में अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8MP 5X पेरिस्कोप लेंस और 12मेगापिक्सल पोर्टेट कैमरा दिया गया है।फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP का कैमरा सेंसर दिया है।

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 6.56-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है, जिसमें पंच होल कटआउट दिया गया है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। वीवो का यह फोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS कस्टम स्किन पर रन करता है। लेटेस्ट वीवो फोन में 4,450mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग दी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट है।

OnePlus 9 रहा रनर-अप

अगर बात करें इस फोन की तो OnePlus 9 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 दिया है, जो 12GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus 9 स्मार्टफोन के बैक में Hasselblas ब्रांड के कैमरा सेंसर मौजूद है।

इसके अलावा फोन के बैक में 48MP का प्राइमेरी कैमरा और 50MP वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो लेंस है और सेल्फी के लिए इसमें का 16MP का कैमरा मौजूद है। साथ ही OnePlus 9 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65T फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here