Indian Gadget Awards 2021 की Best Gaming Phone – Premium कैटेगरी में इन फोंस ने सबको पछाड़ा

Join Us icon
Indian Gadget Awards 2021 Best Gaming Phone – Premium ASUS ROG Phone 5 iPhone 13 Pro Max

गेमिंग के क्रेज को देखते हुए टेक ब्रांड्स फ्लैगशिप कैटेगरी में भी ऐसे स्पेशल फोन लेकर आते हैं जो खासतौर पर मोबाइल गेमिंग के लिए बनाए जाते हैं। Indian Gadget Awards 2021 में शामिल की गई Best Gaming Phone of 2021 – Premium कैटेगरी ऐसे ही स्मार्टफोंन के बीच की जंग है। इस कैटेगरी में ASUS ROG Phone 5, POCO F3 GT, Apple iPhone 13 Pro Max और iQOO 7 Legend 5G नॉमिनेटेड हुए हैं जिनमें से ASUS ROG Phone 5 विनर बनकर सामने आया है तथा iPhone 13 Pro Max ने ​रनरअप का खिताब पाया है।

Best Gaming Phone of 2021 – Premium

कैटेगरी का विनर बना ASUS ROG Phone 5 स्मार्टफोन 6.78 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर कम करती है। यह मोबाइल फोन 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 660 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : Indian Gadget Awards 2021 में Best Gaming Phone – Mainstream का POCO X3 Pro बना विनर और iQOO Z3 रहा रनरअप

ASUS ROG Phone 5 में लगातार गेम खेलने तथा गेमिंग एक्सपीरियंस को फास्ट और थकान रहित बनाने के लिए Side-Mounted Port
 और 
Air Trigger 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं साथ ही लैगफ्री प्रोसेसिंग और फोन के हीटिंग के बचाने के लिए इसे GameCool 5 और 
AeroActive Cooler 5
 तकनीक से भी लैस किया गया है। इस सीरीज़ में X-Mode, Armoury Crate
 और GameFX Audio जैसे फीचर्स भी मौजूद है। यह फोन 65वॉट हायपर फास्ट चार्जिंग वाली 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Apple iPhone 13 Pro Max में 2778 x 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिसप्ले दी गई है जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी के साथ काम करती है। गेमिंग एक्सपीरियंस वॉयब्रेंट और शानदार बनाती है। इस फोन का फ्रंट पैनल सैरॉमिक शिल्ड वाला है तथा रियर पैनल मैट ग्लास व स्टेनलैस ​स्टील डिजाईन पर बना है। आईफोन 13 प्रो मैक्स 16‑core Neural Engine के साथ काम करने वाले A15 Bionic chip पर लॉन्च हुआ है जो गेमिंग को फास्ट, स्मूथ और लैगफ्री बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here