भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज, यहां देख पाएंगे लाइव मैच

India vs New Zealand T20I series भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच 18 नवंबर को खेला जाना है।

Join Us icon

India Vs New Zealand T20I Series Live Streaming On Amazon Price Video : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20I series) सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। आज इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच है। इससे पहले एक मैच बारिश के चलते धुल गया और दूसरे मैच में भारत ने जबरदस्त जीत हासिल की है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला आज November 22 को खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इंडियन टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। भारत और न्यूजीलैंड के टी-20 मुकाबलों के डिजिटल प्रसारण के अधिकार Amazon Prime Video के पास हैं। यहां हम आपको भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 series) के बीच खेले जाने वाले टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग, सब्सक्रिप्शन प्लान, मैच शेड्यूल के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

India vs New Zealand T20 सीरीज़ लाइव कैसे देख पाएंगे?

भारतीय क्रिकेट फैन्स दोनों देश India vs New Zealand T20 सीरीज के मैच का लाइव प्रसारण Amazon Prime Video पर देख पाएंगे। अमेजन प्राइम मैंबर्स ही इन मैच को लाइव देख पाएंगे। ऐसे में मैच देखने के लिए बॉयर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदने होगा। न्यूजीलैंड में खेले जा रहे मैच के लाइव प्रसारण की कमेंट्री, इंग्लिश, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में होगी। इसके साथ ही प्राइम में मैच देखे वाले यूजर्स को रैपिड रिकेप का फीचर भी मिलेगा जो देरी से मैच देखने आए फैन्स के लिए काम का फीचर हो सकता है।

Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान

अमेजन के पास प्राइम मैंबर्स के लिए अलग अलग सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। यहां हम आपको सभी प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

अमेजन 179 रुपये प्लान

अमेजन के इस प्लान में यूज़र्स को एक महीने की प्राइम मैंबरशिप मिलती है। इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूज़िक, फ़ास्ट डिलिवरी और सेल का एर्ली एक्सेस मिलता है।

अमेजन 1499 रुपये प्लान

अमेजन के इस प्लान में यूज़र्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी प्राइम वीडियो, प्राइम म्यजिक, फ़ास्ट डिलिवरी और सेल का एर्ली एक्सेस मिलता है।

अमेजन 599 रुपये वाला प्लान

अमेजन के इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की है। इस प्लान में यूज़र्स सिर्फ़ अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान को सिर्फ़ मोबाइल यूज़र्स के लिए पेश किया गया है।

Amazon 18 से 24 साल के यूजर्स को प्राइम मैंबरशिप पर 50 प्रतिशत की छूठ दे रहा है। इस ऑफर के तहत कैशबैक यूजर्स के Amazon Pay बैलेंस पर मिल रहा है।

Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन फ़्री में कैसे मिलेगा।

Amazon Prime Video की फ्री सब्सक्रिप्शन भी कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यहां हम आपको डिटेल में इके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

free-amazon-prime-jio-airtel-and-vi

Airtel प्रीपेड रिचार्च

अगर आप एयरटेल के प्रीपेड यूज़र्स हैं तो कई सारे रिचार्ज प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ़्री मिलता है। यहां हम आपको इन प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • एयरटेल 699 रुपये प्रीपेड प्लान
  • एयरटेल 999 रुपये प्रीपेड प्लान

Vi पोस्ट पेड़ प्लान

Vi के पोस्टपेड यूजर्स को भी कई सारे प्लान में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

  • Vi 501 रुपये पोस्टपेड प्लान
  • Vi 701 रुपये पोस्टपेड प्लान
  • Vi 1101 रुपये पोस्टपेड प्लान

Airtel Xstream Fiber प्लान

Airtel Xtstream Fiber यूजर्स को 999 रुपये और इससे महंगे प्लान में Amazon Prime की मैंबर्सशिप मिलती है।

JioFiber प्लान

JioFiber के ब्रॉडबैंड यूजर्स को 999 रुपये वाले प्लान में अमेजन प्राइम का प्री मैंबरशिप मिलती हैं।

India vs New Zealand T20 सीरीज़ टीवी पर कैसे देखें?

Amazon Prime के पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रही टी20 सीरीज के प्रसारण के ऑफिशियल अधिकार हैं। ऐसे में क्रिकेट फैन्स को प्राइम वीडियो मैंबरशिप के साथ मैच लाइव देखने को मिलेंगे। टीवी में क्रिकेट मैच देखने के शौकीन यूजर्स को भी क्रोमकास्ट या अमेजन फायर स्टिक (Amazon Fire Stick) खरीदकर मैच लाइव देख पाएंगे। यह भी पढ़ें : BGMI Unban Date : BGMI की वापसी का कर रहे इंतजार, यहां जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

amazon-prime-video

अमेजन प्राइम कैसे डाउनलोड करें?

अमेजन प्राइम ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपन स्मार्ट टीवी, फ़ोन या टीवी कनेक्टर की एप स्टोर पर Amazon Prime की ऐप सर्च करते हुए डाउनलोड करते हुए इंस्टॉल करना है। इंस्टॉल हो जाने के बाद से ऐप को ओपन करना है और प्राइम वीडियो में लॉगइन कर लेना है। इसके बाद से आप प्राइम वीडियो कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : BGMI 2.3 Update Download apk: रिलीज डेट, Apk डाउनलोड लिंक और जानें सबकुछ

Will India vs New Zealand 2022 सीरीज के मैच डीडी स्पोर्टस पर देख सकते हैं?

न्यूज़ीलैंड में खेले जाने वाली टी20 मैच की सीरीज़ डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देखा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here