भारत और इंग्लैंड के बीच होगा महामुकाबला, यहां जानें सबकुछ

India vs England Semi Final live match score : T20 World Cup 2022 का दूसरा सेमी-फाइनल मैच India और England के बीच खेला जाना है। भारत और इंग्लैड के बीच यह मैच गुरुवार 10 नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला जाना है। यहां हम आपको इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आज हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं। [Update] टी-20 वर्ल्ड कप में पहला सेमी फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने जीत कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत और इंग्लैंड में जो जीतेगा वह फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

India vs England Semi Final live match score :

भारत और इंग्लैंड India vs England (IND vs ENG ) के बीच ICC T20 World Cup सेमीफाइनल मैच गुरुवार को 10 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में स्थित ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Catch all the LIVE action on DD Sports 📺(DD Free Dish & DTT Platforms)#T20WorldCup | #TeamIndia | #MenInBlue https://t.co/B8VpNuPxRb

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 22, 2022


India vs England (IND vs ENG ) T20 World Cup semifinal मैच टाइमिंग

भारत और इंग्लैग्ड के बीच India vs England (IND vs ENG ) T20 World Cup में खेले जाने वाला सेमीफाइनल मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

India vs England (IND vs ENG ) T20 World Cup सेमीफाइन मैच टीवी प्रसारण

India vs England (IND vs ENG ) T20 World Cup में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल में लाइव देखा जा सकता है।

Four teams remain 🤩

It all begins at the SCG 🏟#T20WorldCup pic.twitter.com/wveJcXbXse

— ICC (@ICC) November 8, 2022

India vs England (IND vs ENG ) T20 World Cup मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच India vs England (IND vs ENG ) का होना है। भारत में यह मैच ऑनलाइन Disney Plus Hotstar पर देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2022 : भारत और बांग्लादेश के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला, इन 8 ऐप्स में देखें लाइव

पाकिस्तान ने जीता पहला सेमीफाइनल

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने  गेंद रहते हुए यह मुकाबला जीत लिया।