9 फरवरी से शुरु हो रहा India vs Australia मैच, जानें ​कब और कैसे देखें

Join Us icon
india vs australia match live on phone
Highlights

  • India vs Australia क्रिकेट मैच सीरीज़ 9 फरवरी से शुरू हो रही है।
  • Border-Gavaskar Trophy में 4 टेस्ट व 3 वनडे मैचे खेले जाएंगे।
  • सभी सात क्रिकेट मैच का आयोजन भारत के ही अलग अलग शहरों में होगा।

दुनिया की नंबर 1 और नंबर 2 क्रिकेट टीम आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दो दिन बाद 9 फरवरी से क्रिकेट की महा श्रृंखला का आयोजन होने जा रहा है। Border-Gavaskar Trophy के लिए इंडिया और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आपस में टकराएगी और यकिनन माहौल बेहद रोमांचक होगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच कब-कब होंगे और इन्हें कैसे अपने मोबाइल फोन पर ही लाईव देखा जा सकेगा, इन सभी की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

कहां और कैसे देखें India vs Australia क्रिकेट मैच?

Border-Gavaskar Trophy Test Series 2023 दो दिन बाद 9 फरवरी से भारत में शुरू हो रही है। इस सीरीज़ के सभी मैच को टेलीविज़न पर प्रसारित करने के अधिकार Star Sports Network के पास है। वहीं अगर आप अपने मोबाइल फोन पर ही क्रिकेट मैच को लाईव देखना चाहते हैं तो Disney+ Hotstar पर इनका लुफ्त उठाया जा सकेगा। डिज़्नी+ हॉटस्टॉर ऐप के साथ-साथ इसकी वेबसाइट पर भी India vs Australia क्रिकेट मैच देखें जा सकते हैं।

disney-plus-hotstar-new-plan

इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच कितने मैचे खेलें जाएंगे?

Border-Gavaskar Trophy Series में कुल 7 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। इनमें से 4 Test मैच होंगे तथा 3 ODI Cricket Match होंगे। सीरीज़ की शुरूआत टेस्ट से ही होगी तथा सभी चार टेस्ट मैच खत्म होने के बाद 50-50 ओवर वाले वनडे मैच खेले जाएंगे। ये खेल 9 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगे।

किस दिन है India vs Australia क्रिकेट मैच?

इंडिया वर्सेज़ आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा जो 13 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को दिल्ली में, तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को धर्मशाला में तथा चौथा व अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।

india vs australia match live on phone

India vs Australia वनडे क्रिकेट मैच की बात करें तो पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा क्रिकेट मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में तथा तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि सभी टेस्ट मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे तथा सभी वनडे मैच दोपहर 2 बजे खेले जाएंगे।

कौन-कौन खेलेगा India और Australia की टीम में?

Team India

 

  • Rohit Sharma (कप्तान)
  • KL Rahul (उप-कप्तान)
  • Cheteshwar Pujara
  • Shubman Gill
  • Axar Patel
  • Kuldeep Yadav
  • Virat Kohli
  • Mohd. Shami
  • Ravindra Jadeja
  • Mohd. Siraj
  • Umesh Yadav
  • Jaydev Unadkat
  • Suryakumar Yadav
  • Shreyas Iyer
  • KS Bharat (विकेट कीपर)
  • Ishan Kishan (विकेट कीपर)
  • R. Ashwin

 

 

team-india

Team Australia

 

  • Pat Cummins (कप्तान)
  • Steve Smith (उप-कप्तान)
  • Ashton Agar
  • Alex Carey (विकेट कीपर)
  • Scott Boland
  • Peter Handscomb (विकेट कीपर)
  • Josh Hazlewood
  • Travis Head
  • Cameron Green
  • Mitchell Swepson
  • Usman Khawaja
  • Matthew Renshaw
  • Mitchell Starc
  • David Warner
  • Marnus Labuschagne
  • Nathan Lyon
  • Lance Morris
  • Todd Murphy

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here