Twitter पर ट्रेंड हुआ India Lockdown! कोरोना का डर फिर हुआ हरा, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास, देखें रिएक्शन

Join Us icon
india-lockdown-twitter-trending-madhur-bhandarkar-movie-name

देश-दुनिया में कुछ नया या बड़ा होता है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा होती है। Facebook और WhatsApp पर जमकर मैसेज फॉरवर्ड होते हैं तथा Twitter का नाम इनमें सबसे उपर आता है। चीजें ट्विटर पर ट्रेंड करने लगती है और लोग Hashtag के साथ उस मुद्दे पर बात करते हैं। आज 9 नवंबर की सुबह ऐसा ही एक हैशटैग Twitter Trends में छाया जिसमें सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। India Lockdown (#IndiaLockdown) ट्विटर पर ट्रेंड हुआ जिसने Corona की बुरी यादें फिर से ताजा कर दी। जनता डर और सहम गई कि क्या फिर से भारत में लॉकडाउन लगने वाला है?

India Lockdown Twitter Trends में आया देखकर हमें भी हल्का झटका लगा, कि कहीं कोरोना ने फिर से दस्तक तो नहीं दे दी है और देश में फिर से लॉकडाउन तो नहीं लगने वाला है। डरते-डरते हमनें उस हैशटैग पर क्लिक किया तो माज़रा कुछ और ही था। इंडिया लॉकडाउन दरअसल कुछ नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक Madhur Bhandarkar (मधुर भंडारकर) की अगली फिल्म का नाम निकला। ट्विटर पर जो ट्रेंड कर रहा था वह मूवी का नाम था। यह जानकर हमनें राहत की सांस तो ली लेकिन इस #IndiaLockdown पर गलतफ़हमी का शिकार होने वाले हम अकेले नहीं थे।

india-lockdown-twitter-trending-madhur-bhandarkar-movie-name

हैशटैग इंडिया लॉकडाउन पर बहुत से लोगों ने ऐसा ही सोचा था कि यह कोरोना वायरस से जुड़ी कोई नई खबर तो नहीं है। जब जनता को पता चला कि यह मधुर भंडारकर की फिल्म का नाम है तो सभी ने अपनी भड़ास निकाली और रिऐक्शन दिए। आगे हमने कुछ ट्विट्स को लगाया है जो वाकई में काफी मज़ेदार और रिलेटेबल हैं।

यहां आप Madhur Bhandarkar की India Lockdown मूवी का ट्रेलर भी देख सकते हैं :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here