Jio 2999 vs BSNL 2022 Plan, किस कंपनी का प्लान है बेहतर और कौन दे रही है ज्यादा फायदा ?

Independence Offer कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा लाया जा रहा है। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडफोन आईडिया (वीआई) और बीएसएनएल सभी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई ऑफर लेकर आ रही है। मोबाइल यूजर्स को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा देते हुए जिओ 2,999 रुपये का प्लान ऑफर लेकर आया है तथा कुछ ही दिन पहले आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए बीएसएनएल 2,022 का प्लान लाई थी। आगे हमने इन्हीं Jio Rs 2999 Plan और BSNL Rs 2022 Plan का कंपेरिज़न किया है।

Jio Independence Offer

रिलायंस जिओ ऑफर की ही बात पहले करें तो इसे कंपनी के 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ पेश किया गया है। ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 3,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इनमें एजियो स्टोर, नेटमेड्स और ऐक्सिगो तीनों प्लेटफॉर्म पर 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। इनके अलावा जिओ यूजर्स को 75 जीबी 4जी डाटा भी फ्री दिया जा रहा है।

Jio 2999 Plan

रिलायंस जिओ का 2,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी की ओर से हर दिन 2.5जीबी डाटा दिया जा रहा है जो पूरे एक साल तक मिलेगा। 365 दिन तक डेली 2.5जीबी डाटा के हिसाब से 912.5जीबी डाटा प्राप्त होगा। वहीं फ्री मिल रहे 75जीबी डाटा के साथ यह कुल 987.5जीबी डाटा हो जाएगा।

BSNL 2022 Plan

बीएसएनएल का 2,022 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी बिना किसी डेली लिमिट के हर महीने 75 जीबी डाटा देती है। यह डाटा शुरू के दो महीने तक मिलता है जिसमें कुल 150 जीबी डाटा आता है। डाटा का यूज़ बिना दैनिक वैधता के किया जा सकता है। वहीं डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट को 40kbps की स्पीड से चलाया जा सकेगा।

Jio BSNL में कौन आगे

देखने में बीएसएनएल 2022 प्लान की तुलना में जिओ 2999 प्लान 977 रुपये महंगा प्रतीत होता है। लेकिन बेनिफिट्स पर नज़र डालें तो Jio BSNL से काफी आगे दिखाई देगा। वैलिडिटी के मामले में जियो यूजर्स को 65 दिनों की वैधता एक्स्ट्रा मिलती है। वहीं इंटरनेट डाटा में भी अंबानी की कंपनी भरपूर फायदा दे रही है। इसी तरह डिस्काउंट कूपन्स व एक्स्ट्रा डाटा को मिलाकर Jio 2999 Plan और Jio Independence Offer बेस्ट साबित होता है।