ऐसे देखें आज का India vs Australia T20 मैच ऑनलाइन

India vs Australia के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाने वाला है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे (7:30PM) भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच (Today’s India vs Australia T20 match) शुरू होगा। अगर आप Rohit Sharma की अगुवाई में टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो हम आपको (IND vs AUS 1st T20I Live Streaming) आगे इस आर्टिकल में India vs Australia T20I series live online देखने की जानकारी देंगे। आइए बिना देर करे जानते हैं आज के मैच( How to watch India vs Australia T20 match online) कैसे ऑनलाइन देखा जा सकता है।

IND vs AUS:: venue and India time

आपको बता दें कि मोहाली क्रिकेट स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 6 साल के बाद एक दूसरे के खिलाफ टी20 मैच खेलने उतरेंगी। जैसा कि हमने आपको बताया कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला शाम को 07:30 pm (IST) पर शुरू होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत में लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के माध्यम से तीनों मैच कई क्षेत्रीय भाषाओं में हाई डेफिनिशन के साथ ऑनलाइन देखे जा सकेंगे। आपको बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सिस्टम कंपनी स्टार स्पोर्ट्स ने पांच साल (2018-2023) की अवधि के लिए टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों के लिए बीसीसीआई मीडिया अधिकार हासिल किए हुए हैं।

ऐसे देखें India vs Australia T20 match online

ऑनलाइन मैच देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। कंपनी के पास मोबाइल ऑनली से लेकर टीवी तक के प्लान मौजूद हैं। आइए आगे आपको Dinsney Plus Hotstar Plan की जानकारी देते हैं।

Disney+ Hostar प्लान

Disney Plus Hotstar का तीन महीने का मोबाइल ओनली प्लान 149 रुपये का है।
Disney Plus Hotstar का 12 महीने का मोबाइल ओनली प्लान 499 रुपये का है।
Disney Plus Hotstar का 12 महीने का सुपर प्लान 899 रुपये का है।
Disney Plus Hotstar का 12 महीने का प्रीमियम प्लान 1499 रुपये का है।

अगर आप इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच अकेले देखना चाहते हैं तो 149 रुपये में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का तीन महीने वाला प्लान ले सकते हैं। हालांकि इस प्लान में वीडियो की क्वालिटी से आपको समझौता करना पड़ सकता है क्योंकि यह 720P पर फ़िक्स रहता है। अगर आपको बेहतर वीडियो और ऑडियो क्वालिटी चाहिए तो आप 899 रुपये वाला सुपर प्लान ले सकते हैं।

टीम इंडिया के प्लेयर्स

Rohit Sharma (captain), KL Rahul (vice-captain), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Rishabh Pant (wicket-keeper), Dinesh Karthik (wicket-keeper), Hardik Pandya, R. Ashwin, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, Mohd. Shami, Harshal Patel, Deepak Chahar और Jasprit Bumrah शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स

Aaron Finch (captain), Sean Abbott, Ashton Agar, Pat Cummins, Tim David, Nathan Ellis, Cameron Green, Josh Hazlewood, Josh Inglis, Glenn Maxwell, Kane Richardson, Daniel Sams, Steve Smith, Matthew Wade और Adam Zampa शामिल हैं।

India vs Australia T20 series schedule

India vs Australia, 1st T20I match – September 20th
India vs Australia, 2nd T20I match – September 23rd
India vs Australia, 3rd T20I match – September 25th