India vs Australia 5th T20I : फ्री में कहां और कैसे देखें, जानें डिटेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नहीं, बल्कि जियोसिनेमा ऐप (JioCinema app) पर हो रहा है, जहां आप IND vs AUS T20I सीरीज फ्री में देख सकते हैं।

Join Us icon
india vs australia t20 live streaming

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज में भारत फिलहाल 3-1 से आगे है। इस सीरीज का 5वां मैच 03 दिसंबर, 2023 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। IND vs AUS T20 सीरीज का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नहीं, बल्कि जियोसिनेमा ऐप (JioCinema app) पर हो रहा है। जहां आप IND vs AUS T20I सीरीज के सभी मैच को फ्री में देख सकते हैं। आइए जान लेते हैं IND vs AUS T20I सीरीज की पूरी डिटेल…

मैच डिटेल स्टेडियम तारीख समय प्रसारण
India Vs Australia 5th T20 Match एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 03, दिसंबर, 2023 (शुक्रवार) शाम के 7 बजे Sports18, JioCinema app

IND vs AUS T20 2023 लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sports18) और कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex) टीवी चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा, इस सीरीज के मैच का प्रसारण जियोसिनेमा ऐप (JioCinema app) और वेबसाइट पर किया जाएगा। पीसी पर इस सीरीज को देखने के लिए आप https://www.jiocinema.com/ साइट पर विजिट कर सकते हैं।

फ्री मैच देखने के लिए Jio Cinema को कैसे डाउनलोड करें?

IND vs AUS T20 Series के मैच को मोबाइल पर फ्री में देखना चाहते हैं, तो फिर जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड कर लें। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

free me kaise dekhe

स्टेप-1: Jio Cinema ऐप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध है। इसके गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-2: एंड्रॉयड डिवाइस पर ‘jiocinema’ ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, फिर सर्च बार में जियोसिनेमा टाइप कर सर्च करें।
स्टेप-3: इसके बाद jiocinema को इंस्टॉल कर लें। फिर ऐप को ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा। इसकी तरह आप आईओएस डिवाइस पर भी जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ऐपल के App Store पर जाना होगा। सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद IND vs AUS T20 Series को मोबाइल पर मुफ्त में देख पाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (केवल अंतिम दो टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे)

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रलिया टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

IND vs AUS T20 2023 सीरीज शेड्यूल

तारीख मैच डिटेल स्टेडियम समय
23 नवंबर, 3023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम शाम 7:00 बजे
26 नवंबर, 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम शाम 7:00 बजे
28 नवंबर, 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच अंतरराष्ट्रीय बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी शाम 7:00 बजे
1 दिसंबर, 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी-20 मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर शाम 7:00 बजे
3 दिसंबर, 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां टी20 मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु शाम 7:00 बजे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here