Indian Gadget Awards 2021 में Best Gaming Phone – Mainstream का POCO X3 Pro बना विनर और iQOO Z3 रहा रनरअप

Join Us icon
IGA Best Gaming Phone of 2021 Mainstream winner POCO X3 Pro and runnerup iQOO Z3

स्मार्टफोंस अब सिर्फ कैमरे और कॉलिंग के लिए ही यूज़ नहीं किए जाते हैं बल्कि मोबाइल गेमिंग लवर्स भी ऐसे फोन की तलाश में रहते हैं जो फास्ट, स्मूथ और लैगफ्री गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सके। ऐसे ही स्मार्टफोंस के साथ Indian Gadget Awards 2021 में बेस्ट गेमिंग फोंस कैटेगरी को भी रखा जिसके नॉमिनी थे POCO X3 Pro, iQOO Z3 5G, Redmi Note 10 Pro Max, Realme X7 5G और Moto G60. सबको पछाड़ते हुए POCO X3 Pro जहां विनर बना है वहीं iQOO Z3 ने रनरअप की पॉजिशन पाई है।

Best Gaming Phone of 2021 – Mainstream

POCO X3 Pro को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है। पोको एक्स3 प्रो को Game Turbo 3.0 के साथ लाया गया है जो मोबाइल गेमिंग को बेहद ही फास्ट और लैगफ्री बनाता है।

कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 6.67 इंच फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। पावर बैकअप के लिए POCO X3 Pro को 5,160एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया गया है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। फोन की बैटरी 11 घंटे का गेमिंग टाईम देने की क्षमता रखती है। सेल्फी के लिए यह फोन 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : Indian Gadget Awards 2021 की Best Phone of 2021 Premium कैटेगरी में सबको पीछे छोड़ ये फोन बने हैं विनर्स

POCO X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स582 सेंसर के साथ 8एमपी वाइड एंगल लेंस और दो 2एमपी डेफ्थ सेंसर व मैक्रो सेंसर मौजूद है। iQOO Z3 की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर के साथ आता है तथा लंबे समय तक गेमिंग के लिए इस 5 लेवल कूलिंग सिस्टम से लैस किया है फोन को हिट होने से बचाता है तथा फोन टैम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here