Indian Gadget Award 2022: Best Phone of 2022 (under 50k), सबको पीछे छोड़ iQOO 9T बना असली फ्लैगशिप कीलर

Join Us icon
Highlights

  • Indian Gadget Award 2022 में हैं कुल 29 अवॉर्ड कैटेगरी हैं।
  • 24 अवॉर्ड में विजेताओं का चुनाव जूरी मेंबर्स ने किया है।
  • 5 कैटेगरी यूजर्स च्वाइस की हैं।
  • सभी कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा आज कर दी गई हैं।

Best Phone of 2022 (under 50k) की कैटगरी उन मोबाइल फोंस का समावेश थी, जिन्होंने पूरे साल अपनी ताकत का लोहा मनवाया। इन कैटेगरी में 9 ऐसे स्मार्टफोंस शामिल थे जिन्होंने हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स व एडवांस फीचर्स को 50 हजार तक के बजट में उपलब्ध कराया है। जूरी के लिए वाकई कोई एक नाम चुनना काफी मशक्कत भरा काम रहा है लेकिन विजेता तो कोई एक ही बनना था। और यह अवॉर्ड अपने नाम किया है iQOO 9T स्मार्टफोन ने। यह आईकू मोबाइल बना है IGA 2022 का Best Phone of 2022 (under 50k) अन्य कैटेगरीज़ के बारे में जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

under-50k-continue

IGA 2022 Best Phone of 2022 (under 50k) के नॉमिनी हैं :

  • Nothing Phone (1)
  • OnePlus 10T 5G
  • iQOO 9T
  • Motorola Edge 30 Fusion
  • Realme GT 2 Pro
  • Realme GT NEO 3
  • OPPO Reno8 Pro 5G
  • Vivo V25 Pro
  • Samsung Galaxy S21 FE 5G

nothing-phone-1-design-hero-5

Nothing Phone (1): अपने यूनिक डिजाईन के चलते बाजार में आने से पहले ही सुर्खियों में छा गया था। 50 हजार बजट वाले फोंस की लिस्ट में यह तगड़ा नॉमिनी है। 12जीबी रैम व नथिंग ओएस के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ चिपसेट पर काम करता है। 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट

oneplus-10t-india-launch

OnePlus 10T 5G: वनप्लस शुरू से ही फ्लैगशिप किलर नाम से जाना जाता है और इस बार 50 हजार रुपये के बजट श्रेणी में कंपनी का OnePlus 10T 5G को नॉमिनेट किया गया है। फोन बेहद ही पावरफुल है। कंपनी ने इसे Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। वहीं इसमें 8 GB मैमोरी से शुरू है। इसका एक मॉडल 16 जीबी में भी है। फोन के डिसप्ले की बात करें तो कंपनी ने इसे 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है जहां Fluid AMOLED डिसप्ले पैनल का उपयोग किया गया है। वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। यह फोन 4,800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

2 december iQOO 11 5G phone launch date features and specifications leaked before malaysia launch

iQOO 9T: आईकू भी इस श्रेणी में अपनी जगह बनाने में सफल रहा और कंपनी ने वनप्लस और सैमसंग जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर दिया है। फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिसप्ले है। इसके साथ ही 50 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर बेस्ड है। फोन में 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर के नॉमिनी, इनकी वजह से फोन बने सुपर फोन

50mp rear 32mp selfie camera phone Motorola Edge 30 Fusion launched know price specifications sale offer

Moto Edge 30 Fusion: इस साल के सबसे स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट फोन की बात करें तो फिर मोटोरोला ऐज 30 फ्यूज़न का नाम सबसे पहले आ सकता है। परंतु यहां लड़ाई हर सेग्मेंट की है। जहां लुक के साथ परफॉर्मेंस पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे में भी मोटो का यह फोन जूरी की नजर में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा। फोन की खूबियों पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.55 इंच की P-OLED स्क्रीन, 50 MP का ट्रिपल कैमरा, 32 MP का सेल्फी, 4400, एमएएच की बैटरी के साथ Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर मिलता है।

realme-gt-2-pro-5g-phone-launched-with-snapdragon-8-gen-1-12gb-ram-50mp-camera

Realme GT 2 Pro: इस फोन को कंपनी ने खास तौर से गेमिंग के लिए पेश किया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन जेन1 चिपसेट आधारित यह डिवाइस 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 2K AMOLED LTPO डिसप्ले दिया गया है। फोटोगाफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा उपलब्ध है। वहीं फ्रंट में 32MP का स्नैपर है। पावर बैकअप के लिए कंपनी नेे इसे 5,000mAh की बैटरी से लैस किया है।

240W fast charging technology launch with Realme GT Neo 5

Realme GT NEO 3: रियलमी का यह दूसरा फोन है जो इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। जीटी नियो 3 12जीबी रैम के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिसप्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है जबकि पावर बैकअप के लिए 80 वॉट का चार्जर सपोर्ट है।

oppo-reno-8-pro

OPPO Reno 8 Pro: यह भी बेहद स्टाइलिश फोन है। ग्लास फिनिश का इसका बैक पैनल काफी आकर्षक है। वहीं यह देखने मे काफी स्लिम और वजन में भी काफी हल्का है। ऐसे में 2022 में लोगों की जुबां पर यह फोन छाया रहा। इसमें 6.7 FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोन MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP ट्रिपल रियर तथा 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 80W SUPERVOOC से लैस 4,500एमएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 30 हजार के बजट का बेस्ट फोन बनने के लिए हो रही है तगड़ी भिड़ंत, कौन किस पर भारी देखें यहां

vivo-v25-pro

Vivo V25 Pro: 2022 में स्टाइल के मामले में वीवो का यह फोन भी कम नहीं था। वहीं कैमरे के मामले में भी इसने लोगों को इम्प्रेस किया हैै। इन्हीं खूबियों की वजह से यह नॉमिनी में अपना नाम शामिल कराने में सक्षम रहा। फोन के स्पेसिफिकेशन देखें तो इसमें 6.56 FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं यह फोन Dimencity 1300 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए 64MP ट्रिपल रियर व 32MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। कंपनी ने इसमें 66W वॉट की फास्ट चर्जिंग के साथ 4830mAh बैटरी के साथ पेश किया है।

Samsung Galaxy S20 FE and S21 FE 5G phone discount offer samsung smartphone deals

Samsung Galaxy S21 FE 5G: कंपनी का एफई फैन एडिशन नाम से प्रचलित है। इस फोन ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है। खास कर कैमरा। जहां आज 108 और 200 एमपी कैमरे की बात होती है। वहीं इसने 12 एमपी कैमरे से ही दूसरे ब्रांड को कड़ी टक्कर दी है। फोन में आपको 6.4 डायनॉमिक एमोलेड 2के डिसप्ले मिल जाता है। यह फोन एक्सनॉस 2100 चिपसेट पर रन करता है जो 5जी सपोर्टेड है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 12 MP का ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 32 MP का सेल्फी है। पावर बैकअप के लिए 4500 एमएएच की बैटरी मिल जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here