Indian Gadget Award 2022: Moto G62 5G के सिर सजा 15 हजार के बजट में बेस्ट फोन बनने का ताज

Join Us icon
Highlights

  • Indian Gadget Award 2022 में हैं कुल 29 अवॉर्ड कैटेगरी हैं।
  • 24 अवॉर्ड में विजेताओं का चुनाव जूरी मेंबर्स ने किया है।
  • 5 कैटेगरी यूजर्स च्वाइस की हैं।
  • सभी कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा आज कर दी गई हैं।

The Indian Gadget Awards 2022 में शामिल सभी 32 अवॉर्ड्स में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। Best Phone of 2022 (under 15k)  की कैटेगरी में कुल 6 स्मार्टफोंस नामित हुए थे और जिसमें सभी को पीछे छोड़ते हुए मोटोरोला मोटो जी62 5जी फोन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया है। 14,999 रुपये की कीमत पर बिक रहे Moto G62 5G को 15 हजार के बजट का बेस्ट मोबाइल फोन माना गया है और इसने Realme, Redmi, iQOO, Samsung और Infinix जैसे ब्रांड्स को ओवरटेक करते हुए पहला स्थान पाया है। The Indian Gadget Awards 2022 की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

Motorola Moto G62 5G

यह मोटोरोला मोबाइल इस वक्त भारतीय बाजार में 14,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी है इसमें मिलने वाला 12 5G Bands सपोर्ट। कुछ गिने चुने मोबाइल ही हैं जो ऑल बैंड 5जी सपोर्ट देते हैं। सभी आस्पेक्ट्स को देखते हुए जूरी ने मोटो जी62 5जी फोन को इस सेग्मेंट का विनर घोषित किया है। स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 ​प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 8जीबी तक की रैम मैमोरी दी गई है।

Moto G62 5G

मोटो जी62 5जी में 6.5 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले मिलती है जो 120हर्ट्ज़ रेट पर काम करती है। यह मोबाइल फोन 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 16एमपी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोटोरोला फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

ये फोन भी हुए थे नॉमिनेट

  • Samsung Galaxy F23 5G
  • iQOO Z6 5G
  • Realme 9i
  • Redmi 11 Prime 5G
  • Infinix NOTE 12 5G
  • 50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

    Samsung Galaxy F23 5G: यह फोन अपनी 5जी कैपिबिलिटी के साथ दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरे की वजह से चर्चा में रहा। इस मोबाइल फोन में 6.6 इंच की एफएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रेट पर काम करती है। यह मोबाइल फोन 6जीबी तक की रैम मैमोरी के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर रन करता है हो इस बजट में काफी खास माना जा सकता है। 13एमपी सेल्फी और 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 30 हजार के बजट का बेस्ट फोन बनने के लिए हो रही है तगड़ी भिड़ंत, कौन किस पर भारी देखें यहां

    5G Phone under 15000

    iQOO Z6 5G: इस साल आईकू पहली बार बजट सेगमेंट में आया। कंपनी ने इसकी शुरुआत iQOO Z6 5G से की और यह काफी अच्छा साबित हुआ। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6.58 इंच फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। बैक पैनल पर 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट पर 16एमपी सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 50,000 के बजट में किसके सिर चढ़ेगा विनर का ताज, कौन हुआ नॉमिनेटेड, देखें यहां

    realme mobile phone sale Realme C30s Realme Narzo 50i Prime Realme 9i 5G and Realme GT Neo 3T 5G price offer

    Realme 9i 5G: रियलमी का यह फोन पिछले साल अपनी परफॉर्मेंस की वजह से काफी चर्चा में रहा। फोन में 4GB RAM + 64GB Storage के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 प्रोसेसर का पावर मिलता है जो कि बहुत खास है। वहीं इसमें 6.6 इंच फुलएचडी+, 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 18वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट

    redmi-11-prime-5g

    Redmi 11 Prime 5G: पिछले साल शाओमी ने कम रेंज में Redmi 11 Prime के साथ 5जी पर दाव खेला था। फोन 4जीबी रैम + 64जीबी शुरुआती स्टोरेज के साथ आता है। वहीं यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए 50एमपी डुअल रियर कैमरा तथा पावर बैकअप के लिए 18वॉट चार्जिंग से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह फोन 6.58 इंच एफएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर के नॉमिनी, इनकी वजह से फोन बने सुपर फोन

    cheap 5g phone redmi note 12 5g launched in india at rs 17999 price know price and specifications details

    Infinix Note 12 5G: कम बजट में इनफिनिक्स को लेकर भी काफी चर्चा थी। वहीं इसका नोट 12 मॉडल 108 मेगपिक्सल रियर कैमरा की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा था। यह मोबाइल भी मीडियाटेक के दमदार डायमेंसिटी 810 चिपसेट पर काम करता है। वहीं फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग, 5,000एमएएच और 16एमपी का कैमरा दिया यगा है। इसमें आपको वर्चुअल रैम फीचर भी मिलता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here