Indian Gadget Award 2022: बेस्ट गेमिंग फोन के नॉमिनी, धाकड़ गेमिंग फोन की लिस्ट में ये फोन हुए शामिल

Join Us icon
Highlights

  • Indian Gadget Award 2022 में हैं कुल 28 अवॉर्ड कैटेगरी हैं।
  • 24 अवॉर्ड में विजेताओं का चुनाव जूरी मेंबर्स करेंगे।
  • 4 कैटेगरी यूजर्स च्वाइस की हैं।
  • सभी कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा 31 जनवरी को होगी।

स्मार्टफोन में गेम खेलना आज सिर्फ टाईमपास का जरिया नहीं बल्कि एक अदद प्रोफेशन भी बन गया है। पिछले कुछ सालों में हमनें इसे देख लिया है। देश के युवा मोबाइल गेमिंग में करियर बनाने की भी सोचने लगे हैं। बीते वर्ष भी देश में कई ऐसे स्मार्टफोन बाजार में आए हैं जो बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स व स्पेशल गेमिंग फीचर्स से लैस थे। बेहतर जीपीयू, कूलिंग लेयर सिस्टम व रिफ्रेश रेट तथा टच सेंपलिंग रेट जैसे आस्पेक्ट गेमिंग फोन को बेस्ट बनाते हैं। IGA 2022 की जूरी ने भी कुछ ऐसे प्रीमियम मोबाइल फोंस का चयन किया है जिनकी गेमिंग प्रोसेसिंग की धूम रही है। बेस्ट में सुपर बेस्ट कौन बनेगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस कैटेगरी के सभी नॉमिनी एक से बढकर एक हैं। The Indian Gadget Awards 2022 की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

best-gaming-phone-of-2022

Best Gaming Phone of 2022 के नॉमिनी हैं :

  • iQOO 9T 5G
  • Redmi K50i 5G
  • Realme GT Neo 3
  • Apple iPhone 14 Plus
  • Apple iPhone 14 Pro Max
  • Vivo X80
  • ASUS ROG Phone 6 Pro
  • Samsung Galaxy S22 Ultra 5G
  • OnePlus 10T 5G
  • iqoo-9t-india-launch-on-amazon

    iQOO 9T 5G: अपने पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के दमपर यह आईकू मोबाइल इस कैटेगरी में टॉप नॉमिनी बना है। फोन में मौजूद V1+ Chip और 3930mm Vapor Chamber लिक्विड कूलिंग सिस्टम इस मोबाइल की सबसे बड़ी ताकत है जो इसे गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में शुमार करती है। वहीं फोन की 90FPS स्कूथ गेम रेट तथा 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश का तालमेल ही इसे आगे ले जाता है। अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो आईकू 9टी 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 50मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट

    redmi-k50i-launched-in-india

    Redmi K50i 5G: यह रेडमी फोन 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 प्रोसेसर पर रन करता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में एआरएम माली जी610 एमसी6 जीपीयू मौजूद है। इस फोन को कंपनी ने लिक्विडकूल 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो हैवी गेमिंग के दौरान भी इसे ठंडा रखती है। वहीं 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले गेमिंग एक्सपीरियंस और भी शानदार बनाती है। फोन में 6.6 इंच की लार्ज स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए जहां 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा व 16एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं 5,080एमएएच बैटरी के साथ रेडमी के50आई 5जी फोन 67वॉट टर्बो चार्ज तकनीक भी सपोर्ट करता है।

    realme-gt-neo-3-specs

    Realme GT Neo 3: यह रियलमी मोबाइल भी रेडमी के50आई वाला ही पावरफुल डिमेनसिटी 8100 प्रोसेसर सपोर्ट करता है। साथ में 12जीबी रैम का तालमेल इसे और ताकत देता है। रियलमी जीटी नियो 3 में मौजूद GT Mode 3.0 जहां फास्ट और स्मूथ गेमिंग प्रोसेसिंग देता है वहीं Stainless Steel Vapor Cooling System Max एडवांस थर्मल मैनेजमेंट प्रदान करता है। अच्छी विजुअल क्वॉलिटी के लिए इस फोन में डिस्प्ले प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी जीटी नियो 3 6.7इंच 120हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन, 50एमपी ट्रिपल रियर और 16एमपी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही 80वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 50,000 के बजट में किसके सिर चढ़ेगा विनर का ताज, कौन हुआ नॉमिनेटेड, देखें यहां

    iphone-14-plus

    Apple iPhone 14 Plus: एप्पल का अपना A15 Bionic चिपसेट प्रोसेसिंग व गेमिंग के लिए बेहद शार्प है। आईफोन 14 प्लस में 16 core Neural Engine का इस्तेमाल किया गया है जो फोन में गेम खेलने के दौरान डिवाईस को स्लो नहीं होने देता है। वहीं 6‑core CPU के साथ 5‑core GPU का तालमेल गेम्स ग्राफिक्स को परफेक्ट बनाए रखता है तथा पिक्चर क्वॉलिटी गिरने नहीं देता है। फोन की True Tone HDR डिस्प्ले गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छा बनाती है। बता दें कि यह एप्पल आईफोन 12 मेगापिक्सल डुअल रियर और 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं फोन में 6.7 इंच की एक्सडीआर स्क्रीन मिलती है।

    iphone-14-pro-max

    Apple iPhone 14 Pro Max: यह दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है जो A16 Bionic chip के साथ लॉन्च हुआ है। यही प्रोसेसर प्रो मॉडल में भी मिलता है जो गेमिंग के लिए खुद को बेस्ट साबित करता है। यह चिपसेट 6 कोर सीपीयू व 5 कोर जीपीयू के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन में मौजूद 16 कोर न्यूरल इंजन हैवी गेम को भी लैगफ्री प्ले करने की क्षमता प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48एमपी क्वॉड पिक्सल सेंसर टेक्नोलॉजी दी गई है। यह आईफोन 6.7 इंच एक्सडीआर स्क्रीन सपोर्ट करता है। Dynamic Island Always-On display फोन में गेम खेलने का मजा भी बढ़ाती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट कैमरा फोन मेनस्ट्रीम, रियलमी, आईकू, वनप्लस, सैमसंग या मोटोरोला किसका कैमरा है बेस्ट

    vivo-x80-pro-ft

    Vivo X80 Pro: कैमरे के दम पर महफिल लूटने के साथ ही इस फोन को गेमिंग में भी महारथ हासिल है। इस फोन में Vivo V1+ Chip के साथ ही MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह वीवो फोन 6.78″ FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP Front और 50MP+12MP+12MP Rear कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 80W FlashCharge तकनीक से लैस 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट सेल्फी फोन का टैग होगा किसके नाम, जानें किन स्मार्टफोंस के बीच होगी यह जंग

    phone-rog-6-back-panel

    ASUS ROG Phone 6 Pro: गेमिंग की बात हो और असूस आरओजी का जिक्र ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। ROG यानी Republic of Gamers को बनाया ही मोबाइल गेमिंग के लिए गया है। ROG Phone 6 Pro 18GB RAM के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इस में थर्मल मैनेजमेंट के लिए GameCool 6 दिया गया है, जिसमें वेपौर कूलिंग चैंबर और दो लेयर ग्रेफाइट शीट कंपोनेंट शामिल हैं। इस फोन के बैक पैनल में AeroActive Cooler 6 फैन लगा हुआ है जो इसे बिल्कुल भी हीट नहीं होने देता है। गेमिंग का असली मजा देने के लिए इस फोन को Air Triggers से लैस किया गया है जो जॉयस्टिक की तरह काम करते हैं। वहीं ASUS ROG Phone 6 Pro नौ रेम्पेबल मोड और 10 नए मोशन जेस्चर सपोर्ट करता है। हल्की सी नज़र अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर भी डाल लें तो फोन में 6.78 FHD+ 165Hz AMOLED डिसप्ले, 64MP Camera और 65W 6,000mAh Battery मिलती है।

    samsung-galaxy-s22-ultra

    Samsung Galaxy S22 Ultra 5G: सैमसंग एस नंबर सीरीज़ का यह ताकतवर मोबाइल फोन 4एनएम क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है जो हैवी गेमिंग प्रोसेसिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। 12जीबी रैम इस फोन को ताकत प्रदान करती है। यह फ्लैगशिप फोन 108एमपी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 40एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। 6.8 इंच क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले गेम खेलने के दौरान शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 45वॉट वायर्ड चार्जिंग के साथ ही 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक पर भी काम करती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर के नॉमिनी, इनकी वजह से फोन बने सुपर फोन

    oneplus-10t-5g-india-price

    OnePlus 10T 5G: फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर वनप्लस ब्रांड का 10टी 5जी फोन की बेस्ट गेमिंग फोन की रेस में शामिल है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतर एआई परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। गेमिंग के दौरान ग्राफिक्स को स्मूथ बनाए रखने के लिए यह फोन प्रोसेसर 30 प्रतिशत फास्ट और 25 प्रतिशत ज्यादा पावर एफिशिएंट काम करता है। 16 जीबी रैम फोन में तगड़े बूस्ट का काम करती है। लंबे समय तक गेम का मजा लेने के लिए इस फोन को 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 4,800mAh बैटरी से लैस किया गया है। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच एफएचडी डिस्प्ले तथा 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here