Indian Gadget Award 2022: बेस्ट कैमरा फोन मेनस्ट्रीम, रियलमी, आईकू, वनप्लस, सैमसंग या मोटोरोला किसका कैमरा है बेस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Indian Gadget Award 2022 में हैं कुल 28 अवॉर्ड कैटेगरी हैं।
  • 24 अवॉर्ड में विजेताओं का चुनाव जूरी मेंबर्स करेंगे।
  • 4 कैटेगरी यूजर्स च्वाइस की हैं।
  • सभी कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा 31 जनवरी को होगी।

वीजीए रेजल्यूशन से शुरू हुआ कैमरे का यह सफर अब 200 मेगापिक्सल तक आ गया है। आज आलम यह है कि नया स्मार्टफोन खरीदने वाले अधिकांश यूजर फोन की प्रोसेसिंग टेस्ट करने से पहले उसका कैमरा ओपन करते हैं। आम यूज़ के दौरान भी घर हो या बाहर, लोग फोन से फोटो खींचना नहीं छोड़ते हैं। कुछ भी अच्छा लगता है तो उसे कैमरे में कैद करने की कोशिश में रहते हैं। वैसे तो साल 2022 में एक से बढ़कर एक कैमरा फोन लॉन्च हुए लेकिन IGA 2022 के बेस्ट कैमरा फोन 30 हजार रुपये के बजट में की लिस्ट में कुछ ही फोन अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे। इस लिस्ट को आप नीचे देख सकते हैं। The Indian Gadget Awards 2022 की सभी कैटेगरीज़ व नॉमिनी की लिस्ट जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Best Camera Phone of 2022 – Mainstream के नॉमिनी हैं :

  • Realme 9 pro plus
  • iQOO Neo 6
  • Realme GT NEO 3T
  • OnePlus Nord 2T 5G
  • Samsung Galaxy M53 5G
  • Motorola Edge 30
  • realme 10 pro 5g phone specifications leaked 17 november official launch

    Realme 9 Pro+: यह रियलमी मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है​ जिसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। यह लेंस OIS फीचर से लैस है। इसके साथ ही रियलमी 9 प्रो+ 8MP Ultra Wide-angle और 2MP Macro Lens भी सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 4,500एमएएच बैटरी भी मौजूद है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट

    iqoo-neo-6

    iQOO Neo 6: यह आईकू फोन खुद को विनर के लिए नॉमिनेट कराने में सफल रहा है। नियो 6 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8एमपी अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। 6.62 इंच 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले के साथ यह फोन प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट तथा पावर बैकअप के लिए 80वॉट 4,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 50,000 के बजट में किसके सिर चढ़ेगा विनर का ताज, कौन हुआ नॉमिनेटेड, देखें यहां

    Realme GT Neo 3 5G phone launched in india price specifications sale offer deals details

    Realme GT NEO 3T 80W: खुद को बेस्ट कैमरा बनाने की रेस में रियलमी जीटी नियो 3टी 5जी भी आगे है। यह स्मार्टफोन भी 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 119° वाइड एंगल लेंस और 4सीएम मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियलमी मोबाइल 6.62 इंच 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर तथा 80वॉट 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    features of OnePlus Nord 2T 5G

    OnePlus Nord 2T 5G: इस कैटेगरी में भी वनप्लस की मजबूत दावेदारी है। नोर्ड 2टी 5जी फोन OIS फीचर से लैस 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो लेंस दिया गया है। मोबाइल के फ्रंट पैनल पर 32MP Sony IMX615 सेंसर मौजूद है। 6.43 AMOLED 90Hz डिसप्ले के साथ इसमें MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर और 80W SUPERVOOC 4,500mAh Battery दी गई है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट सेल्फी फोन का टैग होगा किसके नाम, जानें किन स्मार्टफोंस के बीच होगी यह जंग

    samsung-galaxy-m53-camera

    Samsung Galaxy M53 5G: 108MP Camera के साथ इस कैटेगरी में गैलेक्सी ए53 5जी फोन ने भी हुंकार भरी है। इस सैमसंग फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर और 25वॉट 5,000एमएएच बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 30 हजार के बजट का बेस्ट फोन बनने के लिए हो रही है तगड़ी भिड़ंत, कौन किस पर भारी देखें यहां

    moto-edge-30-price

    Motorola Edge 30: मोटोरोला ऐज 30 स्मार्टफोन भी अपने शानदार कैमरा सेग्मेंट के दमपर इस कैटेगरी में जगह बना पाया है। यह मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इनमें एक ओआईएस प्राइमरी लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस। इनके साथ ही बैक पैनल पर अतिरिक्त डेफ्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 32एमपी कैमरा से लैस है। यह मोटो फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर पर रन करता है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच पी-ओएलईडी डिस्प्ले के साथ ही 33वॉट 4,020एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here