Indian Gadget Awards 2021 में Best Camera Phone of 2021 – Mainstream कैटेगरी में देखें किसके सिर चढ़ा विजेता का ताज

Join Us icon
IGA 2021 Best Camera Phone Mainstream Redmi Note 10 Pro Max Samsung Galaxy A22 5G

सेल्फी से तो खुद की खूबसूरती कैप्चर की जाती है लेकिन बाहरी दुनिया की सुंदरता रियर कैमरे से ही कैद होती है। Indian Gadget Awards 2021 में बेस्ट कैमरा सेटअप को सेमेटने वाले मोबाइल फोंस के लिए Best Camera Phone of 2021 – Mainstream कैटेगरी को भी शामिल किया गया था जिसमें Redmi Note 10 Pro Max, Moto G60, Realme 8s 5G, Samsung Galaxy A22 5G और Realme X7 5G Phone नॉमिनेटेड हुए थे। इस सभी में से Redmi Note 10 Pro Max जहां विजेता बनकर सामने आया है वहीं Samsung Galaxy A22 5G को रनरअप का ताज मिला है।

Best Camera Phone of 2021 – Mainstream

Redmi Note 10 Pro Max क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung ISOCELL HM2 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल वाला सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल वाला डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.25 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का इन​-डिसप्ले फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 1200निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर-10 के साथ ही टीयूवी लो ब्लू लाईट सर्टिफिकेशन सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का 8एनएम तकनीक पर बना स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Indian Gadget Awards 2021 की Best Phone of 2021 Premium कैटेगरी में सबको पीछे छोड़ ये फोन बने हैं विनर्स

ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करते है तथा 8 जीबी तक की रैम सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,020एमएएच बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy A22 5G की बात करें तो यह फोन 48 एमपी प्राइमरी + 5 एमपी अल्ट्रा वाइड + 2 एमपी डेफ्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 8एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here