ICICI Bank balance check कैसे करें (7 तरीके)

Join Us icon

इंडिया के सबसे बड़े बैंकों में शामिल ICICI Bank में अगर आपका अकाउंट है तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। दरअसल, SBI, HDFC, Union Bank के बैलेंस चेक करने के तरीके के बाद अब हम आपको आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के आसान तरीकों के बारे में आपको बताने वाले हैं। यह काम मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग सर्विस के जरिए कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे ICICI में अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं।

बैंक का नाम  ICICI
बैलेंस चेक की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी ICICI बैंक सभी ग्राहक
माध्यम एसएमएस, नेट बैंकिंग आदि
एमएमएस नंबर 9215676766
कस्टमर केयर नंबर 18001080
टोल फ्री नंबर 9594612612
आधिकारिक वेबसाइट https://www.icicibank.com/

ICICI Bank में बैलेंस चेक करने का तरीका

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को कई तरीके से अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। जिन ग्राहकों ने बैंक साथ अपने फोन नंबर रजिस्टर किए हैं, वे SMS, मिस्ड कॉल, ATM बैंकिंग आदि के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (SMS से)

ICICI बैंक ग्राहकों को SMS के जरिए खाते का बैलेंस चेक करने की परमिशन देता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले ग्राहकों को अपने फोन के मैसेज ऐप में जाकर IBAL(स्पेस)<12 डिजटल अकाउंट नंबर> लिखना है।

स्टेप 2- इसके बाद 5676766 या 9215676766 नंबर पर मैसेज सेंड कर देना है।

स्टेप 3- मैसेज भेजने के कुछ देर में आपके पास बैंक बैलेंस वाला स्टेटस मैसेज आ जाएगा।

स्टेप 4- इसके अलावा लास्ट 5 ट्रांजैक्शन जानने के लिए CITRAN (स्पेस)<12 डिजटल अकाउंट नंबर> लिखना होगा।

स्टेप 5- फिर 5676766 या 9215676766 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपके सामने पिछली 5 ट्रांजैक्शन सामने वाला SMS प्राप्त होगा।

नोट: मैसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर से करने पर ही बचा हुआ बैंक बैलेंस पता चल पाएगा।

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (मिस्ड कॉल से)

ICICI ग्राहक मिस्ड कॉल के लिए भी अपने अकाउंट की बचे हुए बैलेंस की जानकारी हासिल सकते हैं।

स्टेप 1: इसके लिए 9594612612 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।

स्टेप 2: मिस्ड कॉल के कुछ ही सेकेंड्स में आपके पास SMS के जरिए अकाउंट बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

Note: ध्यान रखें कि मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा।

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (ATM से)

ICICI बैंक के यूजर एटीएम के जरिए भी अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: ग्राहक को किसी भी एचडीएफसी एटीएम पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा, फिर चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ऑप्शन में से Balance Enquiry को सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3: यहां पर अकाउंट की शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी। साथ ही, एटीएम बैंक अकाउंट डिटेल के साथ एक रसीद भी जनरेट हो जाएगी।

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Net Banking से)

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी ग्राहक अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: यह लॉगइन बटन पर क्लिक करें। अगर आपको पास पहले से लॉगइन आईडी नहीं है, तो पहले इसे क्रिएट कर लें।

स्टेप 3: अब अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉग-इन कर लें।

स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन करते ही आपके सामने एचडीएफसी बैंक बैलेंस शो करने लगेगा।

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Mobile App द्वारा)

ICICI बैंक ग्राहक iMobile App ऐप की मदद से भी बैंक खाते की चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले एंडरॉयड़ या आईओएस डिवाइस पर ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर लें।

स्टेप 2: अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद जो ओटीपी जनरेट होगा, उसे दर्ज करें।

स्टेप 3: इसके बाद मोबाइल बैंकिंग आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।

स्टेप 4: इसके बाद सेविंग अकाउंट बैलेंस होम पेज पर प्रदर्शित हो जाएगा।

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (UPI द्वारा)

ग्राहको को यूपीआई ऐप के माध्यम से भी अकाउंट बैलेंस चेक करने की परमिशन देता है।

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप ओपन करें।

स्टेप 2: UPI ऐप को अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी कोड या पिन दर्ज करें।

स्टेप 3: इसके बाद Check Account Balance पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब उस बैंक खाते का चयन करें, जिसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं।

स्टेप 5: इसके बाद UPI पिन दर्ज करें। फिर आपके अकाउंट का बचे बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

ICICI अकाउंट बैलेंस चेक करें (पासबुक द्वारा)

स्टेप 1- जब कोई ICICI बैंक में अपना बैंक खाता खोलते हैं, तो उन्हें एक पासबुक दी जाती है।

स्टेप 2- आप अपने पासबुक में हर लेनदेन को अपडेट करवा सकते हैं।

स्टेप 3- इसके लिए ग्राहक चाहे तो बैंक जाकर अपने पासबुक अपडेट करा सकते हैं।

स्टेप 4- साथ ही ग्राहक ATM मशीन में भी अपने आप यह काम कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (FAQ)

ICICI अकाउंट से बिना मोबाइल नंबर लिंक के बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं?

नहीं, ICICI बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहक को मोबाइल नंबर लिंक करना आवश्यक है। ICICI अपने ग्राहकों को सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही अकाउंट की जानकारी भेजता है।

ICICI के दो अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो क्या होगा?

अगर आपके पास दो अकाउंट हैं तो आप मिस कॉल और एसएमएस बैंकिंग फीचर एक की अकाउंट से इस्तेमाल कर पाएंगे। दूसरे खाते की जानकारी एसएमएस और मिस कॉल के लिए आपको नंबर बदलना होगा।

ICICI बैंक की मिस्ड कॉल सेवा की कीमत कितनी होगी?

यह सेवा बैंक की तरफ से बिल्कुल फ्री है।

ICICI बैंक बैंलेस जानने के लिए क्या नंबर है।

इस सेव के लिए 9594612612 पर कॉल करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here