ICC T20 World Cup 2021 : India vs England दुबई में होगा मुकाबला, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच की live streaming

Join Us icon
ICC T20 World CUP 2021
ICC T20 World CUP 2021

ICC T20 World Cup 2021 का ऐलान हो चुका है। आज दूसरे दिन भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला प्रैक्टिस मैच है। कोरोना के चलते ICC T20 World Cup की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही UAE ने भारतीय क्रिकेट लीग IPL का सफल आयोजन किया था। यहां हम आपको बताएँगे कि कैसे आप India Vs England के बीच T20 World Cup का प्रैक्टिस में कैसे फ्री में अपने फोन और लैपटॉप में स्ट्रीम कर सकते हैं।

इंग्लैंड के साथ इस प्रैक्टिस मैच के बाद ICC T20 World Cup में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होना है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए आज होने वाले प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ वर्ल्ड कप का शानदार आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान से मुकाबले से पहले भारत दो प्रैक्टिस मैज खेलेगी। पहला मुकाबला इंग्लैंड और दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है।

India vs England कब और कहां खेला जाएगा

India vs England दोनों टीमों के बीच T20 World Cup का पहला प्रैक्टिस मैच आज सोमवार 18 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबले दुबई के ICC Academy Ground में खेला जाएगा।

India vs England यहां देखें लाइव टेलीकास्ट

India vs England के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्मअप मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1/1 HD, Star Sports 1 Hindi/1 HD Hindi, Star Sports 1 Tamil, 1 Telugu और 1 Kannada चैनल में देखा जा सकता है।

India vs England live streaming

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच की स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar ऐप में लाइव देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno7 स्मार्टफ़ोन Dimensity 920 SOC, 50MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च

Disney + Hotstar का फ़्री सब्सक्रिप्शन

Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये से शुरू होता है। आज सभी टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान के साथ Disney + Hotstar का फ़्री सब्सक्रिप्शन ऑफ़र कर रहे हैं। आप भी अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के रिचार्ज प्लान पोर्टफ़ोलियो से फ़्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज कर फ़्री में ICC T20 World Cup 2021 को इंजॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Realme Q3s स्मार्टफोन की क़ीमत हुई लीक, Snapdragon 778G SoC, 48 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से होगा लैस

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here