जानें कैसे देखें मोबाइल पर इंडिया-पाकिस्तान मैच को लाइव

Join Us icon

कई सालों बाद एक बार फिर से ​चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ने वाले हैं। इस मैच का उत्साह अभी से ही लोगों में महसूस किया जा सकता है। हालांकि आतंक के इस माहौल में मैच को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं लेकिन निगाहें तो सबकी लगी ही होंगी। हर कोई इस मैच को लाइव देखना चाहेगा। परंतु 4 जून को होने वाले इस मैच के लिए जरूरी नहीं कि आप टीवी के सामने ही हों। ऐसे में बता दूं कि आप इस मैच का प्रसारण अपने मोबाईल पर भी लाईव देख सकते हैं। आगे हमनें ऐसे की कुछ जरिये बताये हैं, जिनसे आप अपने फोन पर ही इस रोमांचक मुकाबले का मज़ा ले सकेंगे।

जियो टीवी ऐप
अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट सर्फ करना है तो सबसे पहली च्वाइस होती है रिलायंस जियो। इंडिया-पाकिस्तान के इस मैच को देखने के लिए आपको अलग से कोई वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी की ओर से जियो टीवी ऐप पर भी यह मैच लाईव दिखाया जाएगा। इसके लिए रिलायंस जियो ने दूरदर्शन से मैच दिखाने के अधिकार खरीदे हैं।

india-pak-1

हॉटस्टार
हॉटस्टार ऐप आईसीसी चैम्पियन ट्राफी के सभी क्रिकेट मैच को अपनी ऐप पर लाईव दिखाएगी। हॉटस्टार ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर आप कही से भी इस मैच को लाईव देख सकते हैं। सबसे खास बात यह ऐप 3जी नेटर्वक पर भी अच्छी वीडियो क्वॉलिटी का लुफ्त देती है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें : एंडरॉयड/आईओएस

स्टार स्पोर्ट्स लाईव
अपने मोबाईल पर स्टार स्पोर्ट्स लाईव ऐप या ब्राउजर के माध्यम से आप लाईव मैच का आनंद उठा सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स लाईव अपने व्यूअर्स को लाईव मैच के साथ ही अन्य मैच का स्टेट्स, स्कोरबोर्ड व हाईलाईट्स भी उपलब्ध कराती है।

फिर से लौट रहा है फ्लैप फोन का दौर, 4जीबी रैम और 12एमपी कैमरा से लैस होगा सैमसंग का यह फोन

तो चलिए तैयार हो जाइए साल के सबसे रोमांचक मुकाबले के लिए। भले ही आप स्टेडियम में न हों लेकिन फिर भी इंडिया के लिए चियर्स तो कर ही सकते हैं इंडिया…. इंडिया