4,000एमएएच बैटरी और 12-एमपी कैमरे के साथ लॉन्च होगा हुआवई सस्ता स्मार्टफोन

Join Us icon

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवई ने अपना नया स्मार्टफोन हुवावे वाई7 प्राईम प्रस्तुत कर दिया है। बड़ी पावरफुल बैटरी से लैस यह फोन ​फिलहाल कंपनी की ओर से हांगकांग में लॉन्च किया गया है जिसके आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लाए जाने की उम्मीद है। इस फोन को 1,880 हांगकांग डॉलर में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 15,500 रुपये है।

वनप्लस 5 में होगी 8जीबी रैम और 22 से अमेजन इंडिया पर होगी सेल

हुआवई वाई7 प्राईम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे मैटल बॉडी पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 5.5-इंच की आईपीएस डिसप्ले से लैस है। ईएमयूआई 5.1 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया यह फोन स्नैपड्रैगन 435​ चिपसेट पर कार्य करता है।

huawei-y7-prime-1

कंपनी की ओर से इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रिनो 505 जीपीयू भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्स का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

मोटो ज़ेड2 प्ले भारत में लॉन्च, जानें फीचर स्पेसि​फिकेशन और कीमत

फोन के बैक पैनल पर भी फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जो कंपनी के दावेनुसार 0.3सेकेंड की अनलॉक क्षमता रखता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी की ओर से हुवावे वाई1 प्राईम को सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।