40-मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन ला रहा है हुआवई, बैक पैनल पर होंगे 3 कैमरा सेंसर

Join Us icon

तकनीक के साथ साथ मोबाईल बाजार भी एडवांस होता जा रहा है। स्मार्टफोन्स की डिसप्ले जहां बड़ी और डिजाईन बेज़ल लेस होता जा रहा है वहीं स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी स्मार्टफोन फास्ट और दमदार होते जा रहे हैं। इसी तरह स्मार्टफोन्स भी फोटोग्राफी सेग्मेंट में नई तकनीक आज़मा रहे हैं जो किसी प्रोफेशनल कैमरे से भी बेहतर ​क्वालिटी प्रदान करते हैं। हाई मेगापिक्सल और खूबसूरत फिल्टर्स के बाद अब टेक कंपनी हुआवई मोबाईल तकनीक को और भी एडवांस कर रही है तथा तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही है।

प्रसिद्ध ​​टिप्सटर इवान ब्लास ने अपने ट्वीटर हैंडल से हुआवई के कुछ डाक्यूमेंट्स शेयर किए हैं तथा बताया है कि कंपनी तीन कैमरा लेंस वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। फोन का यह कैमरा एआई तकनीक पर काम करेगा। कंपनी ने हालांकि अब तक अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक में कहा गया है कि यह फोन हुआवई की पी सीरीज़ में ही लॉन्च होगा और इसे पी11 नाम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

लीक की मानें तो चीनी टेक कंपनी हुआवई के इस फोन के लिए प्रसिद्ध कंपनी लेईका से हाथ मिलाया है। इस फोन में 40-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप देखने को मिलगा जिसमें तीन कैमरा लेंस होंगे। ये कैमरा लेंस 5एक्स हायब्रिड ज़ूम करने में सक्षम होंगे। वहीं यह फोन सेल्फी के लिए खास होगा तथा इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

आर कॉम के बाद अब बंद हो सकती है यह टेलीकॉम कंपनी, 15 हजार करोड़ का चढ़ चुका है कर्ज

हुआवई पी11 को लेकर जहां कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी हैं वहीं इसके पुराने वर्ज़न पी10 पर नज़र डाले तो इस फोन में भी कंपनी ने लेईका के कैमरा लेंस यूज़ किए थे। यह फोन 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।