Huawei Nova 12 सीरीज 26 दिसंबर को होगी चीन में लॉन्च, देखें डिजाइन

Join Us icon
huawei-nova-12-series-launch-date-26-december-see-design
Highlights

  • Huawei Nova 12 सीरीज 26 दिसंबर को पेश होगी।
  • इसमें चार मोबाइल्स फोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • फोंस में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

हुवावे ब्रांड ने अपनी Nova 12 सीरीज के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। इसमें नोवा 12 लाइट, नोवा 12, नोवा 12 प्रो और नोवा 12 अल्ट्रा जैसे मोबाइल्स आने की उम्मीद है। कंपनी ने नए टीजर में डिवाइस के पेश होने की तारीख और डिजाइन को शेयर किया है। बता दें कि यह श्रृंखला आने वाले 26 दिसंबर को होंम मार्केट चीन में आएगी। आइए, आगे आपको इस बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।

Huawei Nova 12 सीरीज लॉन्च डेट और डिजाइन

  • कंपनी ने नए टीजर वीडियो के साथ Huawei Nova 12 सीरीज की लॉन्च डेट बताई है।
  • इस सीरीज में आने वाले फोंस चीन के समय अनुसार 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे पेश होंगे।
  • आप देख सकते हैं कि फोन सिग्नेचर ब्लू मॉडल में दिखाया गया है।
  • उम्मीद है कि ब्रांड इस सीरीज में नोवा 12 लाइट, नोवा 12, नोवा 12 प्रो और नोवा 12 अल्ट्रा जैसे मोबाइल्स पेश करेगी।
  • Huawei Nova 12 सीरीज डिवाइस के बैक पैनल पर यूनिक डिजाइन की पेशकश की गई है।
  • पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा माड्यूल भी है जिसमें रिंग में कैमरा और उसके बाहर एक एलइडी फ्लैश लगा हुआ है।
  • नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

Huawei Nova 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Huawei Nova 12 सीरीज के फोंस की स्क्रीन साइज को लेकर अभी जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस में OLED पैनल मिल सकता है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: बताया जा रहा है कि Huawei Nova 12 4G तकनीक के साथ स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट के साथ आ सकता है। जबकि Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra में Kirin 9000s चिपसेट की पेशकश की जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नोवा 12 सीरीज मोबाइल्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने के बात सामने आई है। प्रो और अल्ट्रा मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में नोवा 12 में 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रो और अल्ट्रा मॉडल में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here