8GB रैम, 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला सस्ता फोन चीन में लॉन्च, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon
huawei-enjoy-70-china-launched-with-8ram-6000mah-battery-50mp-know-price
Highlights

  • Huawei Enjoy 70 चीन में पेश हुआ है।
  • इसमें 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले है।
  • यह किरिन 710ए चिपसेट से लैस है।

मोबाइल निर्माता Huawei ने घरेलू बाजार चीन में नया बजट फोन Huawei Enjoy 70 उतार दिया है। यह डिवाइस कम कीमत में यूनिक डिजाइन के साथ 8GB रैम, 6000mAh बैटरी, 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स प्रदान करता है। आइए, आगे आपको इसके फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस की डिटेल देते हैं।

Huawei Enjoy 70 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.75 इंच एचडी+ स्क्रीन
  • 70 किरिन 710ए चिपसेट
  • 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज
  • 6,000mAh बैटरी
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • हार्मनी ओएस 4

डिस्प्ले: Huawei Enjoy 70 में यूजर्स को टियरड्रॉप नॉच वाला एचडी + एलसीडी पैनल मिलेगा। इसमें 6.75 इंच स्क्रीन 720 x 1600 के पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दी गई है। डिवाइस पर यूजर्स को सामान्य 60Hz रिफ्रेश रेट दिया मिलता है।

प्रोसेसर: एन्जॉय 70 किरिन 710ए चिपसेट से लैस रखा गया है। यह ज्यादा पावरफुल नहीं है लेकिन इसमें अच्छा एंट्री लेवल परफॉरमेंस मिल जाता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।

बैटरी: एन्जॉय 70 में 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

कैमरा: Huawei Enjoy 70 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

अन्य: सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। यही नहीं फोन में एक फिजिकल “एन्जॉय एक्स” बटन भी है, जिसकी मदद से ज्यादा उपयोग होने वाले नौ ऐप्स को देखा जा सकता है।

ओएस: Huawei Enjoy 70 मोबाइल हार्मनी ओएस 4 के साथ आता है।

Huawei Enjoy 70 launched price Specifications

Huawei Enjoy 70 की कीमत

  • Huawei Enjoy 70 को ब्रांड ने दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 1,199 युआन यानी करीब 14,154 रुपये का है।
  • जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,399 युआन करीब 16,454 रुपये का मिलेगा।
  • मोबाइल के लिए ब्रिलियंट ब्लैक, स्नोई व्हाइट और एमराल्ड ग्रीन जैसे तीन कलर लॉन्च हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here