Mobile और TV पर कैसे देखें IPL के सभी मैच, जानें यहां

Join Us icon
How to watch TATA IPL match live on mobile and TV

TATA IPL 2022 भारत में 26 मार्च यानी आज से शुरू होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण के उद्घाटन मैच में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच होगा। वहीं, नए आईपीएल सीजन 10-टीम टूर्नामेंट होंगे, जिसमें इस बार अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होंगे। 2013 के बाद यह पहली बार है कि 8 से अधिक टीमें फ्रेंचाइजी-आधारित टी 20 लीग का हिस्सा होंगी। इसके अलावा, आईपीएल 2022 को वीवो के बजाय टाटा द्वारा प्रायोजित किया जा रहा। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2022 शेड्यूल के साथ ही इस बात की जानकारी देंगे कि कैसे मोबाइल व टीवी पर आईपीएल 2022 को ऑनलाइन को देखा जा सकता है।

कब शुरू होगा TATA IPL 2022?

आईपीएल 2022 का लाइव-एक्शन 26 मार्च से शुरू होगा। सीजन के दौरान होने वाले मैच 60 से अधिक दिनों तक होंगे।। आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमों के बीच प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 के फाइनल की तारीख 29 मई तय की गई है।

ipl-2021

TATA IPL 2022 कहां खेला जाएगा?

इस साल का आईपीएल इंडिया में खेला जाएगा। हालांकि, पूरे देश में टूर्नामेंट की मेजबानी करने के बजाय, बीसीसीआई ने महाराष्ट्र में सभी मैचों की मेजबानी करने का फैसला लिया गया है। मैच मुंबई और पुणे के चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जिनमें Wankhede Stadium (20), Brabourne Stadium (15), DY Patil Stadium (20), and Cricket Association International Stadium (15) शामिल हैं।

ipl-dhoni

कौन सी टीमें TATA IPL 2022 का हिस्सा होंगी?

आईपीएल 2022 में 2012 के बाद पहली बार 10 टीमें होंगी। इस सीजन में Chennai Super Kings, Mumbai Indians, Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Rajasthan Royals, Lucknow और Rajasthan होगी।

आईपीएल 2022 लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में आईपीएल को ऑनलाइन कहां देखें

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास भारत में आईपीएल 2022 के सभी मैचों को ऑनलाइन लाइव प्रसारित करने का विशेष अधिकार है। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी उपयोगकर्ता अपने डिवाइस पर हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि लैपटॉप उपयोगकर्ता ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आपको Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं होगा तो आप केवल पहले 5 मिनट के लिए भारत में IPL लाइव मैच ऑनलाइन ही देख पाएंगे।

ipl-2020

डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लान

  • Disney Plus Hotstar Mobile: इस प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति वर्ष है। यह एचडी रिज़ॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट को देखने की परमिशन देता है। लेकिन यह केवल स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए है।
  • Disney Plus Hotstar Super: इसकी कीमत 899 रुपये प्रति वर्ष है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार सुपर प्लान एचडी रिजॉल्यूशन में कंटेंट दिखाता है और एक समय में किसी भी दो स्क्रीन के लिए सपोर्ट करता है।
  • Disney Plus Hotstar Premium: प्रीमियम प्लान में 4K कंटेंट और अधिकतम चार स्क्रीन के लिए सपोर्ट जैसे लाभों के साथ आती है। इस टॉप-टियर प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति माह या मोबाइल और सुपर के समान समय के लिए 1,499 रुपये है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी प्लान भारत में बंद कर दिया गया है, लेकिन अगर आपने इसकी सदस्यता ली हुई है, तो भी आप मोबाइल फोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर आईपीएल 2022 को भारत में लाइव देख पाएंगे।

disney-plus-hotstar-new-plan

आपतो बता दें कि कोई अन्य साइट नहीं होगी जो भारत में टाटा आईपीएल 2022 को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करेगी। उच्च न्यायालय ने अवैध रूप से मैचों को स्ट्रीम करने वाली सभी वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। अदालत ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया।

कैसे देखें IPL 2022 का लाइव मैच टीवी पर

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास 9 अप्रैल से आईपीएल 2022 के हर मैच को टीवी पर प्रसारित करने का अधिकार है। डबल-हेडर वाले दिनों को छोड़कर, लाइव-एक्शन शाम 07:30 बजे शुरू होगा। दिन के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे। प्रसारण पेड-टू-वॉच स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर उपलब्ध होगा जैसे कि…

  • स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और एसडी (हिंदी कमेंट्री)
  • स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 (अंग्रेजी कमेंट्री)
  • स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और एसडी (अंग्रेजी कमेंट्री)
  • स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु
  • स्टार स्पोर्ट्स तमिल
  • स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़
  • स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला

प्रति चैनल का सब्सक्रिप्शन 22.42 रुपये प्रति माह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here