जानें कैसे देखें फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सभी मैच आॅनलाईन, वह भी बिल्कुल फ्री

Join Us icon

फुटबॉल का महा मेला सज चुका है। पूरे संसार के फुटबॉल फैंस जिस मौके का इंतजार कर रहे थे वह आ चुका है। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो चुका है। पूरे विश्व समेत भारत में भी फीफा की दिवानगी सिर चढ़कर बोलती है। फीफा वर्ल्ड कप 2018 इस बार रशिया में आयोजित किया जा रहा है। भारत में मौजूद फुटबॉल लवर्स महीने भर चलने वाले इस ईवेंट में अपनी प​सं​दीदा टीम को सपोर्ट करने वाले है। जो लोग घर बैठकर टीवी के सामनें ये रोमांचक मैच नहीं देख सकते है उनके लिए विभिन्न प्लेटफार्म स्मार्टफोन पर मैच देखने की सुविधा दे रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुल 64 मैच होने हैं। आगे हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह घर से बाहर भी अपने स्मार्टफोन पर आज फीफा के रोमांच का लुफ्त उठा सकते हैं।

सोनी लिव
आपको बता दें कि भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2018 के टेलीकॉस्ट के लिए सोनी पिक्चर्स ने ब्रॉडकास्टिंग राईट लिए हुए हैं। इसी तरह सोनी फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आॅफिशियल मोबाइल और इंटरनेट ब्रॉडकॉस्टर भी है। सोनी के लगभग सभी स्मार्टफोंस में सोनी लिव ऐप प्रीलोडेड होती है वहीं अन्य स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सोनी ने अलग से डेडिकेटेड पेज बनाया है जो लाइव मैच के साथ ही हाईलाइट्स, स्कोर, मैच क्लिप्स, स्टार इंटरव्यू व अन्य सर्विस देता है।

एयरटेल टीवी ऐप को डाउनलोड करें : एंडरॉयड / आईफोन

Pic : rediff.com
Pic : rediff.com

रिलायंस जियो
भारत में जियो एकमात्र कंपनी हो जो सिर्फ 4जी वोएलटीई सर्विस प्रदान करती है। जियो निदास ट्रॉफी तथा आईपीएल के दौरान भी क्रिकेट के लाईव मैच दिखा चुकी है। इसी तरह अब फुलबॉल प्रेमियों के लिए जियो फीफा वर्ल्ड कप 2018 का लाइव प्रसारण लेकर आई है। ​जियो नेटवर्क पर फीफा वर्ल्ड कप के सभी मैच लाईव देखने के लिए जियो टीवी को इंस्टाल करना होगा। जियो टीवी ऐप में स्पोर्ट्स कैटेगरी दी गई है। यहां आपको फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लाईव मैच के साथ ही सभी अपडेट देखने को मिलेगी।

जियो टीवी ऐप को डाउनलोड करें : एंडरॉयड / आईफोन

fifa-2018

एयरटेल
जियो की कड़ी प्रतिद्वंदी एयरटेल भी फीफा फैन्स को वर्ल्ड कप 2018 के सभी मैच लाईव दिखाने की तैयारी कर चुकी हैं। एयरटेल यूजर्स को वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए एयरटेल टीवी ऐप को डाउनलोड करना होगा। एयरटेल टीवी ऐप अंग्रेजी व हिंदी के साथ ही अन्य क्षेत्रिय भाषाओं में भी फुटबॉल मैच दिखाएगी। लाईव मैच के साथ ही मैच के प्रीव्यू और रिव्यू भी एयरटेल टीवी ऐप पर देखे जा सकते हैं।

एयरटेल टीवी ऐप को डाउनलोड करें : एंडरॉयड / आईफोन