दो मिनट में वेरिफाई करें किसी का भी आधार कार्ड, फर्जीवाड़े से बचें

How To Verify Aadhaar Card : आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट या फिर mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Join Us icon
aadhaar card verify

आधार कार्ड मौजूदा वक़्त में एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आज सरकारी हो या फिर ग़ैर-सरकारी बिना आधार कार्ड के कुछ भी संभव नहीं है। बैंक खाता खुलवाने से लेकर नया फ़ोन का कनेक्शन हो या बच्चों का एडमिशन बिना आधार कार्ड के कुछ संभव नहीं है। इतना ही नहीं बिना Aadhaar card के सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलना भी मुश्किल है। आधार कार्ड न सिर्फ़ पहचान पत्र की तरह काम करता है बल्कि इसमें आधार कार्ड धारक की बायोमैट्रिक जानकारी भी शामिल होती है। आज कल लोग अपनी आईडी प्रूफ़ के लिए आधार कार्ड देते हैं लेकिन क्या उनके द्वारा दिखाया गया आधार कार्ड फ़र्ज़ी तो नहीं है इसे आप आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं।

आज हम आपको आधार कार्ड वेरिफाई करने के तरीक़े के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह काम आसानी से सरकारी वेबसाइट में चुटकी में हो जाता है। इससे आप आधार कार्ड वेरिफाई कर फर्जीवाड़े से बच सकते हैं। आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट या फिर mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

वेबसाइट से आधार वेरिफाई कैसे करें

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in ओपन करनी है।
स्टेप 2 : यहां आपको अपना आधार नंबर डालकर लॉगइन करना है। इसके बाद स्क्रॉड डाउन करते हुए आपको Verify Aadhaar पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अगले पेज में आधार नंबर नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई आधार परक्लिक करना है।
स्टेप 4 : अब आपको आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी दी जाएगी, जिसमें उम्र और पते की जानकारी होगी। यह भी पढ़ें : Aadhaar Number Se Aadhaar Card Download : आधार नंबर से एक मिनट में डाउनलोड करें आधार कार्ड

मोबाइल ऐप आधार वेरिफाई कैसे करें

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको फ़ोन में Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप को इंस्टॉल करनी है।
स्टेप 2 : ऐप में लॉगइन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर Verify Aadhaar पर टैप करना है।
स्टेप 3 : जिस किसी के आधार को आप वेरिफाई करना चाहते हैं उसका नंबर और कैप्चा कोड डालें और वेरिफाई में क्लिक करें।
स्टेप 4 : अगले पेज में आपको आधार कार्ड की जानकारी दिख जाएगी। यह भी पढ़ें : 10 साल पहले बना है आपका आधार तो अपडेट करना है जरूरी, यहां जानें ऑनलाइन तरीका

आधार कार्ड वेरिफाई करने पर आपको डाला गया आधार एक्टिव है या नहीं इसकी जानकारी मिलती है। हालांकि नाम वेरिफाई नहीं होता लेकिन उम्र, लिंग और पता वेरिफाई कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here