Phone में Hotspot कैसे ऑन करें (2023), जानें सबसे आसान तरीका

मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट (Mobile Hotspot) की बात करें, तो यह मोबाइल को वायरलेस नेटवर्क में बदलने का एक तरीका है, जिससे अन्य डिवाइस आपके फोन के डाटा प्लान से कनेक्ट या tethering होते हैं। जानें इंटरनेट हॉटस्पॉट ऑन करने का तरीका...

Join Us icon
Mobile Wi-Fi hotspot

क्या आपके घर का वाई-फाई कनेक्शन डाउन है? कोई बात नहीं… आप चाहें, तो अपने एंड्रॉयड (android) और आईफोन (iphone) को वाई-फाई यानी इंटरनेट हॉटस्पॉट (internet hotspot) में बदल सकते हैं। स्मार्टफोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट एक उपयोगी फीचर है, जो सेलुलर कनेक्शन को अन्य डिवाइस के साथ शेयर करने सुविधा देता है। आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कैसे एंड्रॉयड और आईफोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट (Wi-Fi hotspot) को ऑन और कनेक्ट कर सकते हैं ?

Android phone में वाई-फाई हॉटस्पॉट को कैसे ऑन करें 

एंड्रॉयड फोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट को इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप-2: सेटिंग्स में अब नेटवर्क ऐंड इंटरनेट/कनेक्शन/कनेक्शन ऐंड शेयरिंग पर टैप करें। यह ऑप्शन अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के फोन में भिन्न नाम से हो सकता है।

स्टेप-3: फिर मोबाइल हॉटस्पॉट ऐंड टेदरिंग/ पर्सनल हॉटस्पॉट पर जाएं।

स्टेप-4: अब मोबाइल हॉटस्पॉट पर टैप करें और हॉटस्पॉट नाम सेट करें।

स्टेप-5: यहां आप अपनी सुविधा के हिसाब से पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इंटरनेट को साझा करने के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट वाले टॉगल को चालू कर दें।
स्टेप-6: एक बार वाई-फाई हॉटस्पॉट को इनेबल करने के बाद बार-बार सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करने की बजाय क्विक सेटिंग्स टाइल के जरिए भी इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं।


आप वाई-फाई पासवर्ड भेजने के लिए नियरबाय शेयर का उपयोग कर सकते हैं या फिर फ्रेंड को अपनी स्क्रीन पर क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कह सकते हैं।

iPhone में वाई-फाई हॉटस्पॉट को कैसे ऑन करें

आप अपने आईफोन में मोबाइल हॉटस्पॉट को बस कुछ क्लिक में ऑन कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेपः

स्टेप-1: इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन/आईपैड की सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप-2: अब आपको Cellular > Personal Hotspot or Settings > Personal Hotspot पर टैप करना है।


स्टेप-3: पर्सनल हॉटस्पॉट ऑप्शन में आपको डिफॉल्ट पासवर्ड के साथ दूसरों को अपने नेटवर्क में शामिल करने की अनुमति देने वाला विकल्प दिखाई देगा। आप या तो Apple का डिफॉल्ट पासवर्ड और नाम रख सकते हैं या फिर खुद अपनी सुविधा के हिसाब से नया पासवर्ड और नाम क्रिएट कर सकते हैं।
स्टेप-4: अब आप यहां पर ‘Allow Others to Join’ वाले टॉगल को ऑन कर दें। इसे अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए पर्सनल हॉटस्पॉट वाले ऑप्शन को ऑन रखना होगा।

स्टेप-5: फिर जिस डिवाइस से इसे कनेक्ट करना चाहते हैं, उसमें अपने हॉटस्पॉट नेटवर्क के नाम पर टैप करें। इसके बाद आपको अपने वाई-फाई हॉटस्पॉट का पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर डिवाइस वाई-फाई नेटवर्ट से कनेक्ट हो जाएगा।

सवाल-जवाब (FAQs) 

मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट क्या है?

मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट (Mobile Hotspot) की बात करें, तो यह मोबाइल को वायरलेस नेटवर्क में बदलने का एक तरीका है, जिससे अन्य डिवाइस आपके फोन के डाटा प्लान से कनेक्ट या tethering होते हैं। यह कुछ उसी तरह है जैसे आप अपने लैपटॉप को अपने लोकल वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं। यहां भी ठीक उसी तरह आप इसे अपने फोन के वाई-फाई सिग्नल से कनेक्ट कर सकते हैं। अपने फोन को वाई-फाई हॉटस्पॉट में बदलना कई मामलों में काफी उपयोगी सकता है जैसे कि जब वाई-फाई कनेक्शन आसपास न हों या फिर आप अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन किसी ऐसे फ्रेंड के साथ साझा करना चाहते हैं, जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। साथ ही, अपने फोन के वायरलेस डाटा को टैबलेट या अन्य कनेक्टेड डिवाइस पर भेजना उस डिवाइस के लिए एक अलग डाटा प्लान के लिए पैसे खर्च करने की तुलना में बहुत सस्ता है।

मोबाइल हॉटस्पॉट और पोर्टेबल हॉटस्पॉट में क्या अंतर है?

मोबाइल हॉटस्पॉट आपके स्मार्टफोन पर होस्ट किया जाता है और इसमें पहले से ही जुड़े फोन प्लान से आने वाले इंटरनेट डाटा का उपयोग होता है। वहीं, दूसरी तरफ पोर्टेबल हॉटस्पॉट एक पूरी तरह से अलग हैंडहेल्ड डिवाइस है, जो अपने स्वयं के डेडिकेटेड डाटा प्लान पर रन करता है। हालांकि यह भी वाई-फाई सिग्नल के लिए सेलुलर नेटवर्क का ही उपयोग करता है।

अपने फोन से टीवी में हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें?

फोन से टीवी में हॉटस्पॉट करने करना आसान है। इसके लिए आपको पहले अपने फोन में hotspot को ऑन करना होगा। इसके बाद टीवी का Wi-Fi ऑन करके उसे स्कैन करना होगा। वाई-फाई में आपके मोबाइल हॉटस्पॉट का नाम दिखने लगेगा। इसके बाद जब कनेक्ट करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। हॉटस्पॉट का पासवर्ड दर्ज करने के बाद टीवी कनेक्ट हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here