आपके आधार कार्ड से न हो फ्रॉड, तुरंत करें ये उपाय

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका मिसयूज़ न हो इसके लिए UIDAI ने वर्चुअल आईडी और आधार लॉक/अनलॉक सर्विस शुरू की है।

Join Us icon
aadhar card, how to lock aadhaar card, how to unlock aadhar card, aadhaar, secure aadhaar, how to unlock aadhaar card, how to secure adhaar card permanently, how to secure aadhaar card permanently, aadhaar card, aadhaar card secure kaise kare, how to lock aadhar card, aadhar card lock unlock kaise kare, aadhar, masked aadhaar card, how to lock aadhaar biometric data online, aadhar biometric lock, secure your aadhaar card, how to lock aadhar card biometric, how to generate virtual aadhaar id online in hindi, aadhar virtual id generate or retrieve, how to generate aadhaar virtual id, how to generate vid through aadhaar, aadhar card,how to generate vid number in aadhaar, how to generate virtual id, generate virtual id, aadhar virtual id, how to generate virtual id in aadhaar, aadhaar card, aadhaar card virtual id, how to generate virtual id through aadhaar, aadhar virtual id kya hai, generate virtual aadhar

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। यह एक फोटो आधारित आइडेंटिटी कार्ड है, जिसमें यूजर की बायोमैट्रिक के साथ साथ और भी कई इंफॉर्मेशन सेव होती है। भारत में सरकारी योजनाओं के लिए Aadhaar card जरूरी है। इसके साथ ही नया सिम लेना हो या बैंक अकाउंट और प्रोपर्टी खरीदनी हो हर काम के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ साथ इसके दुरुपयोग भी होने लगे हैं, जिससे आधार कार्ड धारक की सिक्योरिटी खतरे में है।

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफ़िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने लोगों को आधार डेटा को सिक्योर करने के वर्चुअल आई और आधार कार्ड लॉक-अनलॉक सर्विस पेश किए हैं। यहाँ हम बताएँगे कि इन्हें आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्चुअल आधार आईडी

Virtual ID वैकल्पिक आधार नंबर है। यह आधार नंबर से जनरेटेड 16 अंकों की वर्चुअल आई होती है। इसका इस्तेमाल आप आधार कार्ड के बदले बदले किया जा सकता है। यानी आप आधार वेरिफिकेशन या फिर ई-केवाई के दौरान किया जा सकता है। आधार नंबर से आधार वर्चुअल आईडी जेनरेट की जा सकती है लेकिन आधार वीआईडी से आधार नंबर ट्रेस नहीं किया जा सकता आधार कार्ड धारक वर्चुअल आई को कितनी भी बार जनरेट किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 10 साल पहले बना है आपका आधार तो अपडेट करना है जरूरी, यहां जानें ऑनलाइन तरीका

ऐसे जनरेट करें आधार वर्चुअल आईडी ऑनलाइन

स्टेप 1 : सबसे पहले UIDAI की ऑफशियल वेबसाइट http://uidai.gov.in/ ओपन करें।

स्टेप 2 : यहां आपको आधार सर्विस सेक्शन में ‘Virtual ID (VID) Generator’ पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 : यहां ऐसे ही आप VID जनरेशन पेज पर पहुंच जाते हैं।

स्टेप 4 : यहां आपको नया VID या फिर पुराने VID का ऑप्शन चुनना है।

स्टेप 5 : अब आपको अपने 12 अंको का आधार नंबर डालना है। इसके साथ ही सिक्योरिटी कोड के सब्मिट कर “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6 : आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP को एंटर कर ‘Verify & Proceed‘ बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 : अब आपको अगले पेज पर आपकी 16 अंको की वर्चुअल आईडी दिखाई देगी। इसके साथ ही आपको मैसेज पर भी यह आईडी भेजी जाएगी।

आधार लॉक सर्विस

UIDAI हर कार्ड धारक को आधार लॉक करने के सुविधा भी देता है। इसके जरिए यूजर्स आधार डेटाबेस में आपने बायोमैट्रिक डिटेल्स को लॉक और अनलॉक कर सकता है। यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Address Update : बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में बदलें पता, बस करना होगा यह काम

आधार कार्ड को लॉक-अनलॉक कैसे करें

स्टेप 1 : सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।

स्टेप 2 : यहां My Aadhaar पर क्लिक करें और लॉगइन कर लें।

स्टेप 3 : यहां आपको सिक्योर बायोमैट्रिक ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।

स्टेप 4 : यहां पर आपको बायोमैट्रिक डिटेल्स लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इस तरह से आप अपने आधार डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर इन्हें अनलॉक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here