ऑनलाइन डाउनलोड के लिए मौजूद Mirzapur 2, लेकिन नहीं है सेफ

Join Us icon

OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime के पॉपुलर शो Mirzapur 2 का इंतजार तो पिछले साल अक्टूबर में ही खत्म हो गया था। वहीं, अब इस लोकप्रिय वेबसीरिज के सभी 10 एपिसोड Amazon Prime के ग्राहक के लिए मौजूद हैं। लेकिन, अगर आपने अमेजन प्राइम मेंबरशिप न होने के कारण अभी तक मिर्जापुर-2 का एक भी एपिसोड नहीं देखे तो हम आपको कुछ ऐसे साइट्स के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप Mirzapur 2 का एचडी वर्जन डाउनलोड कर कालीन भैया और गुड्डू का भौकाल देख सकते हैं। हालांकि, किसी भी वेबसाइट से कुछ भी कंटेंट डाउनलोड करना गैरकानूनी है। इसलिए 91 आपको सलाह देता है कि फिल्म और सीरीज को किसी भी गैरकानूनी साइट्स से डाउनलोड न करें।

यहां डाउनलोड के लिए उपलब्ध

पहला सीजन के खत्म होने के बाद दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का खासतौर पर इंतजार था। अगर आप इस सीरीज के एचडी प्रिंट को डाउनलोड करना चाहते Tamilrockers और Telegram जैसे साइट्स से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। Telegram की बात करें तो यहां ऐसे कई ग्रुप हैं जहां नई सीरीज और मूवी को एचडी प्रिंट के साथ डाउनलोड के लिए शेयर कर दिया जाता है। बता दें कि पिछले साल स्क्रीन पर हिट होने के बाद मिर्जापुर सीज़न 1 भी ऑनलाइन लीक हो गया था। वहीं, भारत में तलिल रॉकर्स वेबसाइट से कुछ भी कंटेंट डाउनलोड करना गैरकानूनी है। इसे भी पढ़ें: Airtel ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ बिल्कुल फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे

कैसे बने बनें अमेजन प्राइम मेंबर?

यह सीरीज अमेजन प्राइम पर मौजूद हैं, जहां आप बिना परेशानी के इसे देख सकते हैं। प्राइम मेंबरशिप दो तरीके की होती है, मासिक और सालाना। आप चाहें तो महीने के 129 रुपए या सालाना 999 रुपए दे सकते हैं। मेंबरशिप लेने का तरीका यह है-

  • सबसे पहले अमेजन के प्राइम पेज पर जाएं।
  • फिर वहां मौजूद साइन-अप ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर वहां मांगी जाने वाली जानकारी और पेमेंट कर आप प्राइम मेंबर बन सकते हैं।

amazon

Airtel के अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले प्लान

भारतीय मार्केट में Amazon प्राइम मोबाइल एडिशन की शुरुआती कीमत एयरटेल यूजर्स के लिए सिर्फ 89 रुपए है। यह एक प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को अन्य भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके लिए उन्हें Amazon पर अपनी Airtel Thanks ऐप के जरिए साइन इन कर सकते हैं। ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद यूजर्स 89 रुपये, 299 रुपये, 131 रुपये या 349 रुपये का प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में देखें Netflix, जानें कैसे उठाएं फायदा

और भी कई फिल्में हैं डाउनलोड के लिए उपलब्ध

बता दें कि मिर्जापुर से पहले और बाद में भी Tamilrockers और Telegram जैसे साइट्स पर पूरी फिल्में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाती हैं। बड़े पर्दे की फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की सीरीज भी रीलीज के अगले दिन या कई बार तो उसी दिन इन प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाती हैं। अभी तक कड़ी निगरानी के बाद ऐसा होता देख फिल्ममेकर्स भी परेशान हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है।

नोट: Tamilrockers और Telegram जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म से फिल्में व वेबसीरीज डाउनलोडिंग करना पायरेसी है और 91मोबाइल्स पायरेसी को बढ़ावा नहीं देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here