PNB balance check कैसे करें (जाने 8 तरीके)

Join Us icon
How to check your PNB account balance hindi SMS, missed call more

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक हैं आगे इस आर्टिकल में सबसे आसान तरीके इसे PNB Bank अकाउंट बैलेंस चेक करने की जानकारी दी गई है। एक बात का ध्यान रखें कि आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर कराना होगा। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपका डेबिट कार्ड सक्रिय हो गया है और आपकी नेट बैंकिंग रजिस्टर है।

बैंक का नाम  Punjab National Bank
बैलेंस चेक की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी पीएनबी बैंक के सभी ग्राहक
माध्यम एसएमएस, नेट बैंकिंग आदि
एमएमएस नंबर 5607040
व्हाट्सएप नंबर +91-9264092640
मिस्ड कॉल नंबर 1800 180 2223
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Home.aspx

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (WhatsApp बैंकिंग)

स्टेप 1- सबसे पहले पीएनबी ग्राहक धारक अपने फोन में +91-9264092640 नंबर को सेव करें।

स्टेप 2- इसके बाद व्हाट्सएप पर इस नंबर पर जाकर Hi लिखें।

स्टेप 3- फिर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आप बैलेंस चैक को चुन सकते हैं।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (Missed Call से)

स्टेप 1- ग्राहकों को टोल फ्री नंबर 18001802223 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करनी होगी।

स्टेप 2- कॉल कनेक्ट होने के बाद अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।

स्टेप 3- इसके बाद आपके पास एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैंलेस की जानकारी होगी।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (SMS से)

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2- ‘BAL <space> (16 डिजिट PNB अकाउंट नंबर)’ लिखना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद इस मैसेज को 5607040 पर सेंड करना होगा।

unable to send sms not working know what to do how solution at home

स्टेप 4- मैसेज भेजने के कुछ समय बाद बैंक की ओर से रिप्लाई में एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी गई होगी।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (Mobile App द्वारा)

स्टेप 1- अगर आपको थर्ड पार्टी ऐप्स पर कम भरोसा है, तो आप PNB के मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

स्टेप 2- सबसे पहले  Play Store/App Store से PNB ONE मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।

स्टेप 3- इसके बाद आपको अपने नेट बैंकिंग के यूजर आईडी के माध्यम से ऐप में लॉग-इन करना होगा।

स्टेप 4- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, आप अगली बार आसान आसानी से लॉग-इन के लिए ऐप पर एमपिन और बायोमेट्रिक अनलॉक सेट कर सकते हैं।

स्टेप 5- इसके बाद आपको ऐप में दिखाई दे रहे “Savings” और “Current Account” पर टैप करना होगा।

स्टेप 6- इसके बाद आप सीधा अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

pnb-one

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (UPI द्वारा)

स्टेप 1- सबसे पहले Play Store/App Store से कोई भी UPI ऐप डाउनलोड करें, जैसे कि Google Pay, PhonePe, BHIM, Paytm आदि।

स्टेप 2- बैंक से जुड़े अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ ऐप में लॉग इन करें।

स्टेप 3- अपने बैंक खातों को लिंक करने के बाद, आपको एक UPI पिन जनरेट करना होगा। इसे जनरेट करें और याद रखें या कहीं पर इसे लिख लें, क्योंकि यह एटीएम पिन की तरह ही काम करता है।

स्टेप 4- अब, होमपेज पर “चेक बैलेंस” पर टैप करके बस अपना यूपीआई पिन डालाना होगा।

स्टेप 5- इसके बाद अकाउंट का बैलेंस आपको दिखाई देगा।

upi-lite-payments

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (Net Banking से)

स्टेप 1- सबसे पहले PNB इंटरनेट बैंक की website पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद Retail Internet Banking पर टैप करें।

स्टेप 3- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।

स्टेप 4- इसके बाद डैशबोर्ड पर ‘Account Summary’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5- यहां आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें (ATM या डेबिट कार्ड से)

स्टेप 1- इसके लिए आपको घर के नजदीक पीएनबी एटीएम पर जाना होगा।

स्टेप 2- एटीएम पर जाकर मशीन में कार्ड डालकर 4 digit PIN एंटर करने होंगे।

स्टेप 3- इसके बाद “Balance Enquiry” ऑप्शन को चुनना होगा।

स्टेप 4- इस ऑप्शन को चुनने के कुछ सेकेंड में ही स्क्रीन पर आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

सवाल-जवाब (FAQ)

पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर : 1800 180 2223 (टोल फ्री ) , 0120 2303090 पर कॉल कर मैसेज द्वारा खाते में बचा बैलेंस चेक किया जा सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में जाएं।
  • इसके बाद बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी को मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी है।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपको मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा।
  • फॉर्म फिल करने के बाद कुछ दिन बाद आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक डिटेल कैसे चेक करें?

पासबुक के पहले पेज में आपका नाम, पता, फोन नंबर, बैंक का नाम और पते के साथ शाखा, आईएफएससी कोड, ग्राहक आईडी आदि की जानकारी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here