ऐसे चेक करें Jio नंबर का बैलेंस, डाटा और वैलिडिटी

Join Us icon

Reliance Jio शुरुआत से ही भारतीय यूजर्स की सबसे फेवरिट टेलिकॉम कंपनी रही है। कंपनी ने शुरुात से ही कम कीमत में बंपर डाटा और फ्री कॉलिंग से दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ग्राहकों को मिल रहे फ्री कॉलिंग और ज्यादा डाटा बेनिफिट में कितना खर्च हुआ है और कितना बचा है इसकी जानकारी के लिए कभी-कभी परेशानी होती है। हालांकि, कई यूजर ऐसे हैं जिन्हें अपना जियो बैलेंस और ऐक्टिव पैक की वैधता चेक करने में भी दिक्कत आती है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको Jio बैलेंस, डाटा और वैधता चेक करने के चार सबसे आसनी और सही तरीके बताने वाले हैं।

आप अपने कनेक्शन का डाटा बैलेंस और वैधता जानने के लिए अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा प्रदान की गई इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) सेवा का उपयोग फोन कॉल करके अपने Jio बैलेंस और वैधता की जांच करने के लिए कर सकते हैं। आइए आगे आपको इन सर्विस का इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

1- MYJio ऐप पर चेक करें Jio balance

आप अपने स्मार्टफोन पर नए MyJio ऐप इंस्टॉल करके अपने Jio अकाउंट की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। ऐप एंडरॉयड और आईफोन दोनों मॉडल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के लिए यूजर के पास कम से कम एंडरॉयड 5.0 या आईओएस 10.0 पर चलने वाले डिवाइस होने चाहिएं। इसे भी पढ़ें: डिटेल में जानें क्या है eSIM और कैसे Jio, Vodafone idea व Airtel यूजर्स करें इसे एक्टिवेट

myjio-app

  • MyJio ऐप खोलें और सिम के साथ लॉगिन पर टैप करें या OTP का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद ऐप होम स्क्रीन पर आपका Jio बैलेंस और वैधता दिखाई दे जाएगी।
  • मुफ्त एसएमएस, डाटा और वॉयस कॉल की उपलब्ध राशि देखने के लिए आप अपनी मौजूदा प्लान के नीचे उपलब्ध जानकारी के बटन पर टैप कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप वैकल्पिक रूप से ऐप की स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने से हैमबर्गर मेनू आइकन दबा सकते हैं और फिर माए प्लान के ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।

2. Jio की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

  • इसके लिए jio.com पर जाकर अपने जियो नंबर से साइनइन करें। लॉगइन करने बाद स्क्रीन पर दिख रहे पेज में ऊपर की तरह चेक जियो बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके बाद डाटा प्लान का वैलिडिटी चेक करने के लिए ‘My Plans’ सेक्शन में जाना होगा, जहां सभी जानकारी मिल जाएगी।

3- IVR से ऐसे चेक करें Jio बैलेंस

  • अगर आप रिलायंस जियो नंबर के यूजर हैं और आधिकारिक ऐप का उपयोग नहीं करना चाहते हैं अपने Jio नंबर से 1991 डायल करना होगा।
  • आप अपने कनेक्शन के लिए उपलब्ध नए डेटा प्लान और वाउचर के बारे में जानने के लिए ऑडियो भी सुन सकते हैं।

reliance jio 5g phone price in india could rs 2500 jio android smartphone launch

4. SMS से चेक करें Jio बैलेंस

  • जियो नंबर के बैलेंस को मेसेज भेजकर कर भी चेक किया जा सकता है।
  • इसके लिए आपको फोन के टेक्स्ट मेसेज बॉक्स में जाकर MBAL लिखकर 55333 पर सेंड कर दें।
  • थोड़ी ही देर में जानकारी के साथ कंपनी की ओर से एक मैसेज प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here