​किस बैंड पर चल रहा है आपका Jio Airtel BSNL सिम! ऐसे करें पता

Join Us icon

जब भी 5G फोन का जिक्र किया जाता है तो लोगों का पहला सवाल यही होता है कि क्या यह फोन इंडिया में काम करेगा? जब इंडिया में 5G सर्विस लॉन्च होगी तो इन फोंस में वे बैंड सपोर्ट होंगे? वैसे तो बैंड की चर्चा बहुत पहले से होती आ रही है लेकिन इस बार 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद और ज्यादा बातें होने लगी हैं। ऐसे में कई बार आपके मन में भी सवाल आता होगा कि आपके फोन में कौन-कौन से बैंड सपोर्ट हैं और नेटवर्क ऑपरेटर्स आपको किन स्पेक्ट्रम बैंड पर सेवा प्रदान कर रहे हैं? तो चलिए आज हम आपको अपने फोन में नेटवर्क बैंड पता करने का तरीका बताने वाले हैं। साथ यह भी बताऊंगा कि Jio, Airtel, Vodafone और BSNL जैसी कंपनियां आपको किसी स्पेक्ट्रम बैंड पर सर्विस प्रदान कर रही हैं। सबसे खास बात आप इसे खुद से चेक कर पाएंगे।

कैसे पता करें नेटवर्क बैंड

वैसे तो आप कंपनी की वेबसाइट या किसी दूसरे ऑनलाइन साइट से जाकर पता कर सकते हैं कि फोन में कौन-कौन से बैंड सपोर्ट हैं लेकिन इससे यह मालूम नहीं चलेगा कि आपका ऑपरेटर किस बैंड पर सर्विस दे रहा है। क्योंकि फोन में 2G, 3G, 4G और 5G के लिए एक समय पर किसी एक बैंड पर ही सर्विस मलेगी। आगे हमने फोन में स्पेक्ट्रम बैंड पता करने के दो तरीके बताए हैं और इसमें दूसरा तरीका यानी ऐप वाला तरीका बहुत ही अच्छा है। इसमें आप जान पाएंगे कि सर्विस के लिए किन-किन बैंड्स का उपयोग किया गया है। इसे भी पढ़ें : +92 कोड वाले नंबर से आ रही है Whatsapp कॉल तो हो जाइये सावधान! बज रही है खतरे की घंटी

  • शॉर्ट कोड से पता करें स्पेक्ट्रम बैंड
  • ऐप से पता करें स्पेक्ट्रम बैंड
  • 5G बैंड की ऐसे होगी जांच

शॉर्ट कोड से पता करें स्पेक्ट्रम बैंड

शॉर्ट कोड से स्पेक्ट्रम बैंड का पता करना बेहद ही आसान है। हालांकि इसमें आपको सिर्फ इतना पता चल जाएगा कि किस स्पेक्ट्रम बैंड पर फिलहाल आपका फोन काम कर रहा है। इसके लिए सबसे पहले आपको
अपने फोन की सेटिंग में जाना है और यहां से कनेक्शंस पर क्लिक करना है।

how-to-check-jio-airtel-bsnl-spectrum-band

इस सेगमेंट में नीच में आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करना है।
यहां से आप अपने फोन को ऑटो कनेक्ट मोड पर कर दें। जिसमें 5जी, एलटीई, 3जी और 2जी जैसे सभी नेटवर्क का आते हैं।
अब आप डायलर पर आएं और वहां से फोन में *#0011#* कोड के डायल करें। इसके साथ ही फोन में सिम इंफॉर्मेशन आ जाएगी। यदि दो सिम हैं तो दो ऑप्शन मिलेंगे। ऐसे में आप बारी बारी से पता कर सकते हैं कि कौन सा ऑपरेटर किस बैंड पर सर्विस दे रहा है। इसे भी पढ़ें : Android 13 हुआ डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अभी करें अपने फोन में इंस्टाल, यहां जानें तरीका

जैसे आप देख सकते हैं कि मेरे स्क्रीन शॉट में जियो बैंड 3 पर सर्विस दे रहा है। वहीं एयरटेल बैंड 40 पर।

how-to-check-jio-airtel-bsnl-spectrum-band

अब इन बैंड को जब आप जांचते हैं तो पता चलेगा कि बैंड 3, 1800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड है जबकि बैंड 40, 2300 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के लिए है। इस तरह कोड से आप स्पेक्ट्रम बैंड का पता कर सकते हैं।

ऐप से पता करें स्पेक्ट्रम बैंड

हालांकि ऐप के माध्यम से भी स्पेक्ट्रम बैंड पता करना काफी आसान है। इसके लिए आप अपने फोन में नेट मॉन्स्टर और जी-मॉन प्रो जैसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

नेट मॉन्स्टर ऐप को जब आप ओपेन करते हैं तो ऊपर में ही नेटवर्क ऑपरेटर के साथ स्पेक्ट्रम बैंड की जानकारी दे देगा। वहीं आप नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको नेटवर्क हिस्ट्री की भी जानकारी मिल जाती है। यदि आप दो सिम का उपयोग कर रहे हैं तो नीचे में कार का लोगो बना हुआ दिखाई देखा वहां से जाकर सिम को बदल सकते हैं और दूसरे सिम की फ्रीक्वेंसी बैंड को देख सकते हैं।

how-to-check-jio-airtel-bsnl-spectrum-band

वहीं जी-मॉन प्रो में नेटवर्क फ्रीक्वेंसी और भी अच्छी तरह से प्रदर्शित होते हैं। जैसे ही आप ऐप को ओपेन करेंगे वहीं नीचे में आपको फ्रीक्वेंसी बैंड की जानकारी मिल जाती है। इसके साथ ही थोड़ा दाईं ओर देखेंगे तो आपको मिलने वाली सर्विस नेटवर्क की सूचना भी मिलेगी। जैसे कि आपका फोन 2जी पर कार्य कर रहा है, 3G पर या फिर 4G पर।

इसमें सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि नीचे में नेटवर्क हिस्ट्री होती है जिससे कि आप देख सकें कि किस-किस फ्रीक्वेंसी बैंड पर आपका ऑपरेटर आपको सर्विस दे चुका है।

यदि आप फोन में डुअल सिम का उपयोग कर रहे हैं तो ऊपर में ही सिम की सूचना होती है और आप उस पर क्लिक कर के ही सिम स्विच कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने फोन में स्पेक्ट्रम बैंड का पता कर सकते हैं। आप चाहें तो फोन की सेटिंग में जाकर कनेक्शन से नेटवर्क को ओनली 2G, ओनली 3G या फिर ओनली LTE करके 2G और 3G के लिए उपयोग हो रहे नेटवर्क बैंड का पता कर सकते हैं।

5G बैंड की ऐसे होगी जांच

5g-band

वहीं यदि आपके फोन में 5जी सर्विस चल रही है तो आज जब नेट मॉन्स्टर ऐप को ओपेन करेंगे तो वहीं आपको ५जी नेटवर्क तकनीक की जानकारी मिल जाएगी। यहां फिलहाल SA और NSA लिखा आ रहा है। इसमें कंपनी बैंड की जानकारी नहीं दे रही है लेकिन आप समझ सकते हैं कि 5G के लिए आपको किस तरह की सर्विस प्रदान की जा रही है। जैसे कि Jio ने अपनी 5G को True 5G कह रहा है क्योंकि कंपनी SA यानी स्टैंड-अलोन 5G सर्विस दे रही है। वहीं Airtel की सर्विस NSA है। वह नॉन स्टैंड-अलोन यानी कि 4जी आर्किटेक्चर बेस्ड 5जी सर्विस दे रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here