नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैंसल करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां

Join Us icon
netlfix subscription plans india price benifits

Cancel Netflix plan: Netflix इस समय इंडिया का सबसे पॉप्यूलर स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। इसे साल 2016 जनवरी में इंडियन दर्शकों के लिए लॉन्च किया गया था। उस समय इस ओटीटी को लोग ज्यादा नहीं जानते थे। लेकिन, समय के साथ-साथ इस प्लैटफॉर्म पर लोग का घर बैठे अपना मनोरंजन करते हैं। वहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए अलग-अलग तरह के प्लान पेश करती हैं, जिसमें मंथली, क्वाटरली और सालाना प्लान मौजूद हैं। लेकिन प्लान लेने पर नेटफ्लिक्स हमें कार्ड की डिटेल डालने को कहता है, और फिर ये ऑटो Renew पर रहता है। इसका मतलब ये हुआ कि आपका मौजूदा प्लान खत्म होने के बाद प्लान अपने आप चालू हो जाए, और आपके पैसे कट जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स प्लान को पेमेंट डेट आने से पहले (How to Cancel Your Netflix Subscription) कैंसल भी किया जा सकता है।

ऐसे करें Netflix सब्सक्रिप्शन को कैंसल

अगर आप भी यह नहीं जानते कि इसे कहां से ऑफ किया जाए तो आज हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं। आइए आगे जानते हैं कि कैसे Netflix का सब्सक्रिप्शन को ऑफ (How to stop autopayment on Netflix ) किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Netflix Upcoming Series: तब्बू की ‘खुफिया’ से Rana Daggubati की ‘राणा नायडू’ तक आ रही हैं ये Movies और Web Series

  • Netflix वेबसाइट से कैंसल करें ऑटो सब्सक्रिप्शन।
  • एंडरॉयड ऐप से कैंसल करें सब्सक्रिप्शन कैंसल

1. वेबसाइट के माध्यम से बंद करें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन

  • सबसे पहले Netflix वेबसाइट ओपन करें।

screenshot-2022-07-04-at-11-54-46-am

  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अपने लॉग इन आइडी और पासवर्ड की मदद से साइन-इन करें।

netflix

  • साइन-इन करने के बाद Cancel streaming plan पर क्लिक कर आप अपने ऑटो सब्सक्रिप्शन को बंद कर सकते हैं।

2. नेटफ्लिपक्स ऐप पर ऐसे कैंसल करें सब्सक्रिप्शन

  • सबसे पहले अपने नेटफ्लिक्स ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद ऊपरी बाएं कोने पर मौजूद प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।

netflix

    • इसके बाद Menu में नीचे अकाउंट पर टैप करें।
    • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपडेट बिलिंग डिटेल के नीचे दिखाई दे रहे कैंसल मेंबरशिप पर टैप करें।

netflix-news

  • फिर अपने नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग प्लान को कैंसिल करें।

Netflix India plans

netflix-plan
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान अब केवल 149 रुपये प्रति माह में मिलता है। वहीं, प्रीमियम प्लान अब 799 रुपये से घटकर 649 रुपये प्रति माह में लिया जा सकता है। नीचे हमने एक टेबल के माध्यम से आपको पहले के प्राइस और नए प्राइस की जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here