Pan Card ऑनलाइन कैसे बनाएं, जानें सबकुछ

भारतीय नागरिक और विदेशी नागरिकों को भारत में आयकर रिटर्न भरने, बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है

Join Us icon
how to apply pan card online, pan card apply online, online pan card apply,pan card online apply, how to apply instant pan card online, instant pan card apply online, apply pan card online, how to apply new pan card online, pan card kaise apply kare online, pan card apply online 2023, how to apply for pan card, how to apply for pan card online, how to apply pan card, how to apply online for pan card, new pan card apply online 2022, new pan card apply online, पैन कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं, पैन कार्ड कैसे बनवाएं, पैन कार्ड कैसे बनाएं 2022, फ्री में अपना पैन कार्ड कैसे बनाएं, फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन, पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन मोबाइल से, पैन कार्ड,मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं फ्री में, पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें, पैन कार्ड 2022, दूसरा पैन कार्ड, हाउ टू ऑनलाइन पैन कार्ड, नया पैन कार्ड सिर्फ 2 मिनट में, पेन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, कैसे बनाये, पैन, कार्ड, बनवाए

क्या आप पैन कार्ड (Pan Card) के लिए आवेदन करना चाहते हैं? पैन कार्ड यानी पर्मानेंट अकाउंट नंबर नेशनलाइज्ड आईडेंटिटी कार्ड है। यह बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसका उपयोग आयकर रिटर्न, बैंक अकाउंट ओपन करने, घर या कार खरीदने या फिर व्यापार करने और बड़ी धनराशी ट्रांसफर करने और दूसरे कई जरूरी सरकारी कार्यों में होता है। आपको बता दें कि पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। भारतीय आयकर विभाग कर-भुगतान करने वाले व्यक्ति, कंपनी या एचयूएफ को यह 10-अंकीय अल्फान्यूमेरिक और यूनिक अकाउंट नंबर आवंटित करता है, जो आजीवन वैध रहता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?

इस लेख में:

पैन कार्ड के लिए online apply कैसे करें?

अगर आप चाहें, तो NSDL (Protean) पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप 1: नए पैन कार्ड के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की साइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पर विजिट करना होगा।

स्टेप 2: एप्लीकेशन टाइप में इंडियन सिटीजन (फॉर्म 49A), फॉरेन सिटीजन (फॉर्म 49AA), मौजूदा पैन कार्ड में परिवर्तन/सुधार जैसे ऑप्शन मिलेंगे। अगर भारतीय नागरिक हैं, तो फिर इंडियन सिटीजन को सलेक्ट कर आगे बढ़ें।

स्टेप 3: अब आपको अपनी कैटेगरी चुनना होगा- इनमें आपको इंडिविजुअल, कंपनी आदि जैसे विकल्प मिलेंगे। आप जिस कैटेगरी में आती हैं, उसे चुन लें।

स्टेप 4: पैन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण जैसे कि नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर, कैप्चा दर्ज करें।

स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करने पर आपको अगले स्टेप के बारे में एक मैसेज मिलेगा।

स्टेप 6: “Continue with the PAN Application Form” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको अपना डिजिटल ई-केवाईसी जमा करना होगा।

स्टेप 7: यहां आपको चुनना होगा कि फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत है या नहीं, फिर अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें। फिर फॉर्म के अगले भाग में अपना व्यक्तिगत विवरण, संपर्क और अन्य विवरण दर्ज करें।

स्टेप 8: फॉर्म के इस भाग में अपना एरिया कोड, एओ टाइप और अन्य विवरण दर्ज करें। आप ये विवरण नीचे दिए गए टैब में भी पा सकते हैं। फॉर्म के अंतिम भाग में आपको डॉक्यूमेंट जमा करना और declaration करना होगा।

स्टेप 10: आवेदन जमा करने के लिए अपने पैन कार्ड के पहले 8 अंक दर्ज करें। अपना भरा हुआ फॉर्म दिखाई देगा। यदि आपको कोई चेंज नहीं करना है, तो फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 11: इसके बाद e-KYC के ऑप्शन को सलेक्ट करें और आधार ओटीपी का उपयोग करके वेरिफाई करें। पहचान, पता और जन्म तिथि के प्रूफ के लिए Aadhaar in all fields को सलेक्ट करें और Proceed to continue पर क्लिक करें।

स्टेप 12: आपको पेमेंट सेक्शन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।

स्टेप 13: पेमेंट सफल होने के बाद पेमेंट रिसिप्ट जनरेट होगा। फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 14: अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए declaration पर टिक करें और “ऑथेंटिकेशन” के विकल्प चुनें।

स्टेप 15: “Continue with e-KYC” पर क्लिक करें, जिसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 16: अब “Continue with e-Sign” पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

स्टेप 17: ओटीपी दर्ज करें और DDMMYYYY फॉर्मेट में पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि रखते हुए पीडीएफ में पावती पर्ची प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा करें। बस इतना है। आवेदन के 15 दिनों में पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

UTIITSL Portal से कैसे करें पैन कार्ड के लिए आवेदन

आप UTIITSL Portal के माध्यम से भी ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप 1: इसके लिए आपको UTIITSL PAN card एप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। पैन सर्विसेज के अंतर्गत ‘PAN Card for Indian Citizen/NRI’ वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।

स्टेप 2: फिर आपको ‘Apply for New PAN Card (Form 49A)’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: यहां पर आप ‘Physical Mode’ को चुनते हैं, तो फिर प्रिंटेड-साइन एप्लीकेशन फॉर्म को निकटतम यूटीआईआईटीएसएल कार्यालय में जमा करना होगा, वहीं अगर आप ‘Digital Mode’ का चयन करते हैं, तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म पर डीएससी मोड का उपयोग करके या आधार आधारित ई-हस्ताक्षर का उपयोग करके सिग्नेचर किया जाएगा।

स्टेप 4: अपना व्यक्तिगत और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करें।

स्टेप 5: भरी गई जानकारी की सत्यता को वेरिफाई करना होगा। फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट का भुगतान करना होगा। यहां पर आप बिलडेस्क या पेयू इंडिया में से किसी एक को चुनकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आप नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

स्टेप 7: पेमेंट होने के बाद आपको पेमेंट कंफर्मेशन की पुष्टि प्राप्त होगी। आप इसे सेव कर सकते हैं या इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

स्टेप 8: फिर प्रिंटेड फॉर्म पर 2 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (3.5×2.5 सेमी) चिपकाएं और दिए गए स्थान पर अपना सिग्नेचर करें।

स्टेप 9: अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी पहचान, पता और जन्मतिथि प्रमाण दस्तावेजों की एक प्रति संलग्न करें और ऑनलाइन जमा करें या फिर इसे निकटतम यूटीआईआईटीएसएल कार्यालय में भी भेज सकते हैं।

पैन कार्ड Offline कैसे बनाएं

पैन कार्ड आवेदन के लिए आप ऑफलाइन तरीका भी चुन सकते हैं। इसके लिए नजदीकी TIN NSDL/UTIITSL केंद्र पर जा निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप 1 : इसके लिए https://www.protean-tinpan.com/downloads/pan/download/Form_49A.PDF से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 2 : फॉर्म 49A को भरने के बाद उस फॉर्म पर दो पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।

स्टेप 3 : फिर शुल्क का भुगतान करने के लिए ‘एनएसडीएल – पैन’ के पक्ष में मुंबई/यूटीआईआईटीएसएल पर देय डिमांड ड्राफ्ट के रूप में करें।

स्टेप 4 : फॉर्म के साथ प्रमाणों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी संलग्न करें।

स्टेप 5 : आवेदन पत्र के लिफाफे पर ‘APPLICATION FOR PAN-N-Acknowledgement Number’ लिखें। फिर आवेदन को इसे पते पर भेजना होगाः

Income Tax PAN Services Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016

वैकल्पिक रूप से यदि आप यूटीआईआईटीएसएल के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं तो आप भरे हुए आवेदन पत्र को निकटतम यूटीआईआईटीएसएल केंद्र पर भेज सकते हैं। निकटतम यूटीआईआईटीएसएल केंद्र का पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें।

पैन कार्ड के लिए कौन-से documents चाहिए

पैन कार्ड आवेदन के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीः

  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि का प्रमाण
  • कंपनियों, फर्म, एचयूएफ और व्यक्तियों के संघ के मामले में पंजीकरण प्रमाण पत्र

आवश्यक डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

पैन कार्ड के लिए कितनी फीस लगेगी

पैन कार्ड आवेदन के लिए शुल्क लिया जाता है। अगर पैन कार्ड को भारतीय पते पर भेजना है, तो फिर 107 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं पैन कार्ड को भारत से बाहर के पते पर भेजना है, तो 1017 रुपये (जीएसटी सहित) भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ‘एनएसडीएल-पैन’पक्ष में निकाले गए डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी किया जा सकता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

मुझे पैन कार्ड कैसे डिलीवर किया जाएगा?

पैन कार्ड उस पते पर डाक द्वारा भेजा जाता है, जिसका उल्लेख आपने पैन कार्ड आवेदन पत्र में किया है।

क्या पैन कार्ड का आवेदन नाबालिग के लिए किया जा सकता है? इसके लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

हां, आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 160 के अनुसार, नाबालिग पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। नाबालिग के माता-पिता/अभिभावक में से कोई भी अपनी पहचान और पते के प्रमाण का उपयोग करके नाबालिग की ओर से आवेदन कर सकते हैं।

क्या एक व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड हो सकता है?

किसी भी व्यक्ति के लिए एक से अधिक पैन कार्ड रखना गैरकानूनी है। यदि आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं, तो आपको संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके दूसरे पैन कार्ड को सरेंडर करना होगा।

क्या पैन कार्ड आवंटन के लिए कोई तत्काल सुविधा है?

नहीं, पैन कार्ड आवंटन के लिए कोई तत्काल सुविधा नहीं है।

क्या पैन कार्ड की समय सीमा समाप्त हो जाती है?

पैन कार्ड की समय सीमा समाप्त नहीं होती है। हालांकि, इसे अपडेट/सही किया जा सकता है। खो जाने की स्थिति में इसे फिर से प्रिंट भी किया जा सकता है।

अगर मैं पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करूं, तो यह मुझे कितने दिनों में मिलेगा?

एक बार आवेदन जमा करने के बाद पैन कार्ड प्राप्त करने में लगभग 15 कार्य दिवस लगते हैं।

क्या मैं पैन कार्ड डिलीवरी को ट्रैक कर सकता हूं?

आप अपने पैन कार्ड की डिलीवरी स्थिति को या तो इंडिया पोस्ट कंसाइनमेंट ट्रैकिंग पेज के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन एक एसएमएस भेजकर ट्रैक कर सकते हैं। स्टेटस को ट्रैक करने के लिए बस ‘POST Track <13 digit article number> टाइप करें और इसे 166 या 51969 पर भेज दें।

क्या मैं पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकता हूं?

हां, आप पैन कार्ड डिलीवरी स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here