Airtel यूजर्स को फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा, ऐसे करें एक्टिवेट

एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स फ्री अनलमिटेड 5G डाटा ऑफर कर रहा है।

Join Us icon
Highlights

  • एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है।
  • एयरटेल का यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए है।
  • एयरटेल की 5G सेवा फिलहाल देश के 270 शहरों में उपलब्ध है।

Airtel अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर कर रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह वह फिलहाल अपने मौजूदा प्लान में दी जाने वाली डाटा कैपिंग को हटा रहा है। सरल शब्दों में समझाएं तो एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। एयरटेल का यह ऑफर 239 रुपये वाले और उससे अधिक के प्लान पर उपलब्ध है। एयरटेल 5G यूजर्स को फिलहाल मंथली प्लान पर किसी तरह की डेली लिमिट नहीं है।

एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अनलमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल करने के लिए इसे एक्टिवेट करना पड़ेगा। हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

कैसे करें एक्टिवेट

स्टेप 1: अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में एयरटेल ऐप को ओपन करें।

airte-1

स्टेप 2: ऐप में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेेंगे तो आपको क्लेम अनलिमिटेड 5जी डाटा का मैसेज मिलेगा। इसके साथ ही यहां आपको एक ऐरो बना दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जाएंगे और वहां नीचे आपको 0 कॉस्ट पर 5जी डाटा की सूचना मिलेगी।

airtel-2

स्टेप 4: पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो क्लेम नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।

इस बात का रखना होगा ध्यान

इस तरह आपको मोबाइल फोन पर एयरटेल की अनलमिटेड 5G डाटा ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि जैसा कि हमने बताया कि एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान का लाभ लेने के लिए 239 रुपये या इससे अधिक मूल्य का प्लान एक्टिवेट करवाना होगा। इसके साथ ही आपका स्मार्टफोन 5G कैपेबल होना चाहिए। वहीं आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5G सेवा होनी चाहिए। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 4G सिग्नल आता है तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

एयरटेल की 5G सर्विस

एयरटेल की 5G सर्विस Airtel 5G देश के 270 शहरों में उपलब्ध है। वहीं बात करें रिलायंस जियो की तो कंपनी का दावा है कि वह 365 शहरों में 5G नेटवर्क लाइव कर चुकी है। जियो का कहना है कि वह साल 2023 तक पूरे देश में 5G सर्विस रोलआउट कर देगा। वहीं एयरटेल ने मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। यह भी पढ़ें : एयरटेल ने यूजर्स को दिया झटका, सस्ता वाला प्रीपेड प्लान हुआ और भी महंगा

एयरटेल 5G की स्पीड कितनी

जैसे ही एयरटेल का अनलिमिटेड 5जी ऑफर आपके नंबर पर एक्टिवेट होगा। एक मैसेज के जरिए आपको सूचना दी जाएगी। कंपनी इस मैसेज में दावा करती है कि आप 5जी सर्विस पर 30 गुना ज्यादा स्पीड से इंटरनेट यूज कर पाएंगे। हालांकि एयरटेल ने यह नहीं बताया कि यह 30 गुना ज्यादा स्पीड 3जी के मुकाबले मिलेगी या फिर 4जी। उम्मीद है कि कंपनी मौजूदा 4जी सर्विस के मुकाबले कंपनी की 5जी में 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलने का दावा कर रही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here