फ्री मिल रहा Jio 5G, ऐसे करें एक्टिवेट

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi
Highlights

  • Jio 5G नेटवर्क पुणे, दिल्ली NCR सहित कई शहरों में उपलब्ध है।
  • Jio यूजर्स बिन सिम बदले ही 5G का मजा ले सकते हैं।
  • फिलहाल 4G प्लान पर ही Jio 5G को चलाया जा सकता है।

Reliance Jio धीरे-धीरे पूरे देश में 5G रोल आउट करने में लगी है। वहीं, इसी कड़ी में Akash Mukesh Ambani की कंपनी जिओ ने हाल ही में एक साथ 11 शहर में 5G सर्विस को लाइव किया था। यानी अब देश के  शहरों के जियो यूजर्स की तरह ही पुणे में रहने वाले यूजर्स को वेलकम ऑफर (Jio Beta Trial Welcome Offer) का लाभ मिल पाएगा। इसके जिसके तहत ग्राहक फ्री में 1Gbps स्पीड के साथ 5GB अनलिमिटेड डाटा हासिल कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में…

जिओ 5G वेलकम ऑफर क्या है?

Jio 5G Welcome ऑफर की बात करें तो कंपनी 5G यूज करने वाले ग्राहकों को कंपनी फ्री में 5GB डाटा ऑफर कर रही है। ग्राहकों को मिलने वाला 5GB डाटा 1जीबीपीएस तक की स्पीड पर मिलेगा, जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा। लेकिन, अगर आपको jio 5जी के लिए इनवाइट नहीं मिला तो Jio 5G का उपयोग और अनुभव करने के लिए ‘वेलकम ऑफ़र’ टेस्टिंग में खुद को नामांकित कर सकतेे। आइए आगे जानते हैं कैसे?

jio-5g

ऐसे पाएं Jio 5G

jio-welcome-offer-5g-news

  • जियो की वेबसाइट और ‘MyJio’ ऐप पर जाकर Jio 5G Welcome Offer के लिए सइनअप किया जा सकता है।
  • अगर बात करें ऐप की तो इसमें आपको ऊपरी हिस्से पर ‘जिओ वेलकम ऑफर’ बैनर दिखाई देगा।
  • इसके बाद, ‘आई एम इंट्रेस्टेड’ बटन पर क्लिक करें
  • नेक्सट स्क्रीन पर प्रक्रिया समाप्त करने के लिए ‘Done’ पर टैप करें
  • बैकएंड में, Jio आपके स्थान पर 5G उपलब्धता का पता लगाएगा और साथ ही आपके स्मार्टफोन की 5G कंपेटिबल की जांच करेगा
  • एक बार यह हो जाने के बाद, आपको सूचित किया जाएगा कि आपको 5G टेस्टिंग के लिए चुना गया है या नहीं।

कंपनी की साइट से ऐसे पाएं जिओ 5G

jio-5g-welcome-offer

  • इसके अलावा कंपनी की साइट पर मौजूद जिओ वेलकम ऑफर बैनर पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘आई एम इंट्रेस्टेड’ पर टैप करें।
  • टैप करने के बाद आपको अपनो जिओ नंबर डालना होगा और ओटीपी आने पर वह दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको 5G टेस्टिंग के चुना गया है तो मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here