देश में शुरू हुआ 5G, Airtel यूजर्स ऐसे करें फोन में 5जी एक्टिवेट

एयरटेल ने भारत में अपने 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। 1 अक्टूबर 2022, शनिवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया है। इस दौरान भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने एयरटेल के 5G सेवाओं का ऐलान किया है। सुनील मित्तल ने अपने भाषण में बताया कि आज शनिवार 1 अक्टूबर से देश के पांच शहरों में एयरटेल यूज़र्स 5G सेवाओं को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी Airtel की 5G सेवाओं को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि कैसे एयरटेल 5G को यूज कर सकते हैं।

Airtel 5G सबसे पहले इन शहरों में हुआ शुरू

We are thrilled to be joined by the Honourable Chief Minister Yogi Adityanath to celebrate Kashi as among the first cities to witness 5G. #Airtel5GAtIMC #IMC2022 #5GIndia pic.twitter.com/I3jKGVoajA

— airtel India (@airtelindia) October 1, 2022

Airtel की 5G सेवाएं एक अक्टूबर से दिल्ली, वाराणसी, बेंगुलुरू, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलिगुरी से शुरू हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल सटीक लोकेशन या सर्कल के बारे में जानकारी नहीं दी है जहां पर 5G सेवाएँ शुरू की गई हैं।

आपके फ़ोन और लोकेशन पर 5G ऐसे चेक करें

How To Check Airtel 5G

एयरटेल ने कंफर्म किया है कि यूज़र्स अपने आसपास 5G नेटवर्क की उपलब्धता को 5G स्मार्टफ़ोन में Airtel Thanks ऐप की मदद से चेक कर सकते हैं।

Delighted to have our Honourable Prime Minister, Shri Narendra Modi visit the #Airtel5G booth at #IMC2022. The future of connectivity is here. #Airtel5GAtIMC @airtelnews pic.twitter.com/D99OCxr4cp

— airtel India (@airtelindia) October 1, 2022

5G इस्तेमाल के लिए क्या जरुरी होगा

5G नेटवर्क : 5G सेवाओं का इस्तेमाल के लिए आपके एरिया में 5G नेटवर्क की जरुरत होगी। एयरटेल पहले ही बता चुका है कि फ़िलहाल उसकी 5G सेवाएं कुछ ही जगहों पर उपलब्ध हैं जहां उसके 5G टॉवर इंस्टॉल हैं। यह भी पढ़ें : 5G में JIO से आगे निकला Airtel, 8 शहरों में आज से शुरू होगी एयरटेल 5जी सर्विस

5G स्मार्टफोन : 5G सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको 5G कॉम्पटेबल स्मार्टफोन की जरूरत होगी। अमेजन सेल के दौरान 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

What does interactive and engaging education look like? Airtel 5G brings to you a real-time, VR-based learning experience for students – complete with high-speed network and real-time access to learning matter. It’s time to reimagine education! #Airtel5GAtIMC @airtelnews pic.twitter.com/tPugF2hjCM

— airtel India (@airtelindia) October 1, 2022

Airtel 5G कैसे एक्टिवेट करें | How To Activate Airtel 5G

एयरटेल ने कंफर्म किया है कि उसकी मौजूदा 4G सिम 5G रेडी है। ऐसे में आपको 5G सेवाओं का लाभ लेने के लिए नई सिम की ज़रूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफ़ोन से ही 5G एक्टिव कर सकते हैं।

स्टेप 1 : 5G एक्टिव करने के लिए फ़ोन की सेटिंग एप पर जाएं।
स्टेप 2 : यहां आपको कनेक्शन्स या फिर मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन दिखाई देगा।


स्टेप 3 : इस ऑप्शन में जाकर आपको नेटवर्क मोड़ को 5G/4G/3G/2G चुनने के ऑप्शन दिखाई देंगे।


स्टेप 4 : 5G को सलेक्ट कर आप ऑटोमैटिकली 5G शुरू हो जाएगी। आपके एरिया में एयरटेल का 5G नेटवर्क है तो आपको 5G का लोगो दिखाई देने लगेगा।