Aadhaar PVC Card कैसे ऑर्डर करें, जानें तरीका

Join Us icon
aadhar pvc card online apply,plastic aadhar card online apply,pvc aadhar card online apply,pvc aadhar card,aadhar pvc card,pvc aadhar card apply,how to apply pvc aadhar card online,aadhar card,pvc aadhar card apply online,plastic aadhar card,plastic aadhar card print online,pvc aadhar card online order,pvc aadhar card kaise banaye,how to download aadhar card,pvc aadhar card unboxing,apply aadhar pvc card online in tamil,plastic aadhar card kaise banaye

आधार संख्या जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), पीवीसी पर प्रिंट (पैन कार्ड की तरह) आधार कार्ड की पेशकश कर रही है। ताकि लोगों को आसानी से पैन कार्ड की तरह ड्यूरेबल (मजबूत) आधार कार्ड मिल सके। पीवीसी फॉर्म में आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए लोगों को को मामूली-सा शुल्क देना होगा, वहीं अगर इसे आप बाहर से बनाते हैं और ज्यादा महंगा पड़ सकता है। यहां आपको बताते हैं ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) ऑर्डर कैसे कर सकते हैं?

Aadhaar PVC Card कैसे बनाएं

आधार कार्ड रखने वाला कोई भी व्यक्ति PVC Aadhaar Card प्राप्त कर सकता है। PVC Aadhaar Card आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in को ओपन करना है।
स्टेप 2 : अब आपको ‘माय आधार’ पर टैप करना है और ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करना है।

Aadhaar pvc card kaise order kare
स्टेप 3 : आपके सिस्टम पर एक नया टैब खुलेगा। इसमें आपको ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ का ऑप्शन सलेक्ट करना है।
स्टेप 4 : यहां आपको 12 अंकों की आधार संख्या या फिर 28 अंकों वाला एनरॉलमेंट नंबर दर्ज करें। फिर आपके रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो आपको एक ऑप्शनल मोबाइल नंबर देना होगा, जिसपर ओटीपी आएगा।

Aadhaar pvc card kaise order kare
स्टेप 5 : ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ‘नियम और शर्तें’ के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: अब आपको पीवीसी कार्ड के लिए पेमेंट करना है। पेमेंट के लिए आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें 28 अंकों का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) होगा, जो आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजा जाएगा।

Aadhaar PVC Card Status कैसे चेक करें

आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपने ऑर्डर किया है, तो स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

स्टेप-1: इसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/ पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: यहां पर आपको ‘माय आधार’ वाले सेक्शन पर जाना होगा।

Aadhaar PVC Card Status
स्टेप-3: इसके बाद आपको यहां पर Check Aadhaar PVC Card Order Status वाले सेक्शन में जाना है।
स्टेप-4: अब एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको SRN नंबर दर्ज करना होगा, फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपको आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

सवाल-जवाब (FAQs)

पीवीसी आधार कार्ड के लिए SRN कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

SRN 14 अंकों का सर्विस रिक्वेट नंबर है, जो आधार पीवीसी कार्ड रिक्वेस्ट के समय जेनरेट होता है। जैसे ही आप अनुरोध सबमिट करना शुरू करेंगे यह जेनरेट हो जाएगा। लेन-देन पूरा होने तक ‘resume’ विकल्प उपलब्ध रहेगा।

ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड सेवा क्या है?

“Aadhaar PVC Card Order” यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है, जो आधार धारक को नाममात्र शुल्क का भुगतान करके पीवीसी कार्ड प्राप्त करने की सुविधा देता है। हालांकि जिन लोगों के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, वे गैर-पंजीकृत/वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी ऑर्डर कर सकते हैं।

आधार पीवीसी कार्ड की सिक्योरिटी फीचर्स क्या हैं?

इस कार्ड में सिक्योरिटी फीचर्स शामिल हैं जैसे:

  • सिक्योर QR कोड
  • होलोग्राम
  • माइक्रो टेक्स्ट
  • घोस्ट इमेज
  • इश्यू और प्रिंट डेट
  • Guilloche Pattern
  • उभरा हुआ आधार लोगो

आधार पीवीसी कार्ड के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है?

आधार पीसीवी कार्ड के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित)।

भुगतान करने के लिए कौन से मोड उपलब्ध हैं?

वर्तमान में भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जा सकता है। भुगतान करते समय निवासी निम्न पेमेंट मोड का उपयोग कर सकते हैं :

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • यूपीआई
  • Paytm

आधार पीवीसी कार्ड प्राप्त होने में कितने दिन लगेंगे?

आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर प्राप्त करने के बाद यूआईडीएआई 5 कार्य दिवसों (अनुरोध की तारीख को छोड़कर) के भीतर प्रिंटेड आधार कार्ड डीओपी को सौंप देता है। डाक विभाग के वितरण मानदंडों के अनुरूप भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग करके आधार पीवीसी कार्ड को आधार डेटाबेस में उनके पंजीकृत पते पर निवासियों को वितरित किया जाता है। https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx पर DoP स्टेटस ट्रैक सेवाओं का उपयोग करके डिलीवरी की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here