Honor X7b 5G फोन 108MP कैमरा, 6,000mAh बैटरी, 256जीबी स्टोरेज के साथ ग्लोबल लॉन्च, जानें डिटेल

Join Us icon
Honor X7b 5G launched globally know details
Highlights

  • Honor X7b 5G ग्लोबल बाजार में लॉन्च हुआ है।
  • यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है।
  • इसमें 8GB तक रैम और 256जीबी स्टोरेज है।

ऑनर ने अपनी एक्स7बी सीरीज में एक नया 5G स्मार्टफोन जोड़ दिया है। ब्रांड ने डिवाइस को Honor X7b 5G नाम से ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह पूर्व में आए 4जी मॉडल से अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट, 256 जीबी स्टोरेज, 6000mAh की बड़ी बैटरी, 8जीबी रैम जैसे कई फीचर्स बजट रेंज में मिलेंगे। आइए, आगे फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को डिटेल में जानते हैं।

Honor X7b 5G के स्पेसफोकेशंस

  • 6.78 इंच एलसीडी डिस्प्ले
  • डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट
  • 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज
  • 108MP रियर कैमरा
  • 8MP फ्रंट कैमरा 
  • 6000mAh बैटरी
  • 35वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: Honor X7b 5G फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इस पर एफएचडी + 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है। यानी कि यूजर्स को इसमें दमदार स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

प्रोसेसर: Honor X7b 5G के प्रोसेसर की बात करें तो ब्रांड ने यूजर्स को नए मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया है। यह गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में काफी बढ़िया परफॉर्म करता है।

मेमोरी: स्टोरेज के मामले में भी डिवाइस काफी अच्छा है क्योंकि यूजर्स को इसमें 8GB तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Honor X7b 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

बैटरी: फोन को बैटरी भी बड़ा खास बनाती है क्योंकि इसमें ब्रांड ने 6000mAh बैटरी की बड़ी बैटरी इस्तेमाल की है। जिसे चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

अन्य: डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5मिमी हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, कनेक्टिविटी के लिए 5G, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं।

वजन और डायमेंशन: फोन का डाइमेंशन 166.7 x 76.5 x 8.24mm और वजन 199 ग्राम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: Honor X7b 5G डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर बेस्ड रखा गया है।

Honor X7b 5G की कीमत

  • Honor X7b 5G स्मार्टफोन सभी स्पेसिफिकेशंस के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है, लेकिन फिलहाल कीमत आना बाकि है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो मोबाइल मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमरल्ड ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • उम्मीद है कि जल्द ही ब्रांड इसकी कीमत शेयर करेगा। हम प्राइस आते ही पोस्ट अपडेट करेंगे।



Best Competitors

Honor X8b Rs. 18,290
80%
Honor X9B Rs. 21,500
83%
OPPO A78 4G Rs. 13,999
78%
See All Competitors

Honor X7b Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 20,890
Release Date: (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here