Honor X50 Pro 5G के टीजर में स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन आया सामने, देखें क्या मिलेगा खास

Join Us icon
honor-x50-pro-5g-specifications-design-official-teaser
Highlights

  • Honor X50 Pro 5G साल 2024 में एंट्री लेगा।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ चिपसेट मिलेगा।
  • डिवाइस में 1.5k रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा।

ऑनर ने हाल ही में ऑनर 90 जीटी स्मार्टफोन को चीन में पेश किया है। वहीं, अब Honor X50 Pro 5G भी जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी ब्रांड ने डिवाइस की लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन यह टीजर में स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के साथ देखा गया है। उम्मीद है कि फोन को नए साल 2024 में एंट्री मिलेगी। आइए, आगे के पोस्ट में एक्स50 प्रो की डिटेल जानते हैं।

Honor X50 Pro 5G टीजर

  • आधिकारिक पोस्टर में Honor X50 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ SoC द्वारा संचालित बताया गया है लेकिन सटीक प्रोसेसर का खुलासा नहीं हुआ है।
  • आप इमेज में देख सकते हैं कि आगामी फोन में 1.5k रिजॉल्यूशन और आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।
  • Honor X50 Pro 5G में 5,800mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात भी कंफर्म हुई है।

Honor X50 Pro 5G का डिजाइन

  • टीजर पोस्टर के अनुसार Honor X50 Pro 5G गोलाकार गोल्ड और ब्लैक कैमरा मॉड्यूल से लैस है। जिसमें डुअल कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है।
  • डिवाइस का डिजाइन लगभग X50 के जैसा ही लगता है। इसमें भी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Honor X50 Pro 5G ब्लैक और ग्रीन जैसे दो कलर में दर्शाया गया है।
  • इसके अलावा नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग दी गई है। राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद है।

आखिर में आपको बताते चलें कि Honor चीन में एक और फोन Honor X50 GT भी लॉन्च करने वाला है। हालांकि कंपनी की और से ऐलान होना बाकि है लेकिन इसके कुछ स्पेक्स रिपोर्ट में सामने आए हैं जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक Honor X50 GT में 6.81-इंच FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
  • मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC और एड्रेनो 660 GPU मिलने की बात सामने आई है।
  • फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी के मामले में डिवाइस फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी सपोर्ट कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here