4 जनवरी को चीन में लॉन्च होगा Honor X50 GT, देखें कैसे मिलेंगे स्पेसिफिकेशंस

Highlights

ऑनर ने अपनी जीटी सीरीज के नए स्मार्टफोन Honor X50 GT की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह आने वाले 4 जनवरी 2024 को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने दो टीजर पोस्टर जारी करते हुए मोबाइल की अहम जानकारी यूजर्स के साथ शेयर की है। आइए, आगे आपको पोस्ट में टीजर और फोन के डिजाइन सहित संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।

Honor X50 GT लॉन्च डेट और डिजाइन

Honor X50 GT के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले: Honor X50 GT के स्क्रीन साइज का पता नहीं चला है लेकिन डिवाइस में OLED पैनल और 1.5के पिक्सल रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।

प्रोसेसर: फोन में कंपनी यूजर्स को दमदार परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दे सकती है।

मेमोरी: स्टोरेज के मामले में यह फोन 16GB तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान कर सकता है यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन के लिए कंपनी एक 24 जीबी रैम वैरियंट भी ला सकती है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Honor X50 GT में डुअल रियल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस लगाया जा सकता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर बेस्ड हो सकता है।