Honor Magic V3 और Magic Vs3 फोल्ड स्मार्टफोंस की चाइना लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जानें क्या है तारीख

Join Us icon
honor-magic-v3-magic-vs3-launch-date-confirmed

ऑनर ने अपने दमदार स्पेसिफिकेशन वाले फोल्ड स्मार्टफोन HONOR Magic V3 और HONOR Magic Vs3 को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह 12 जुलाई को पूर्व में पेश हुए V2 श्रृंखला के अपग्रेड के तौर आएंगे। इसके साथ ही कंपनी के इवेंट में फोल्डेबल फोन सहित HONOR MagicPad 2 टैबलेट और HONOR MagicBook Art 14 नोटबुक भी पेश की जाएगी। आइए, आगे इस बारे में डिटेल जानते हैं।

Honor Magic V3 और Magic Vs3 टीजर

  • ब्रांड ने टीजर जारी करते हुए Honor Magic V3 और Magic Vs3 फोल्डेबल फोन को लाने का ऐलान किया है।
  • आप नीचे दिए गए टीजर में देख सकते हैं कि ब्रांड द्वारा 12 जुलाई को बड़ा इवेंट चीन में आयोजित होगा। जिसमें कंपनी HONOR Magic V3, HONOR Magic Vs3, HONOR MagicPad 2 टैबलेट और HONOR MagicBook Art 14 नोटबुक लॉन्च करेगी।
  • ब्रांड ने फिलहाल इन प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन आने वाले दिनों में आगामी ऑनर गैजेट्स के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आ सकते हैं।

Honor Magic V3 and Magic Vs3 teaser

Honor Magic V3 और Magic Vs3 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • रिपोर्ट के अनुसार मैजिक वी3 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है।
  • फोन में 5.5G सेलुलर कनेक्टिविटी और टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन को सपोर्ट करने की बात भी सामने आई है।
  • डिवाइस के 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार यह 66W फास्ट चार्जिंग से लैस होकर आ सकता है।
  • Honor Magic Vs3 की तो यह Honor Magic V3 से कम कीमत में आने वाला किफायती ऑप्शन बन सकता है।
  • पूर्व मॉडल Magic Vs2 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट था। इसलिए, संभावना है कि मैजिक वीएस3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
  • ब्रांड द्वारा लाए जा रहे ऑनर ​​मैजिकपैड 2 की बात बात करें तो यह AI डिफोकस विजन रिलीफ तकनीक से लैस रखा जा सकता है। इसकी मदद से आंखों की थकान में कमी होगी।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here